मानव
जीवन एक अनत लम्बाई लिए हुए श्रंखला में ही गति शील ही हैं , यदि आज के जीवन को
बर्तमान माने तो इसका भविष्य और भूतकाल भी तो
होना ही चाहिए ही , जीवन को एक रस्सी मान
ले और उसके मध्य के किसी भी भाग के
पकड़ ले तो निश्चय ही कहीं तो उसका प्रारंभ
होगा और कहीं तो उसका अंत होगा ही भले ही वह हमें दृष्टी
गत हो या न हो, ठीक इसी तरह हमें हमारा न अतीत मालूम हैं न भविष्य हम मध्य में कहाँ हैं , कहाँ जायेंगे यह सब भी
नहीं मालूम ,
जीवन के अनेक प्रश्नों का उत्तर इतना आसान
नहीं हैं , की मात्र कुछ तर्क
और वितर्क से वर्तमान जीवन की सारी उच्चता
और विसंगतियों को समझा जा सके .उसके समझने के लिए पूर्व जीवन दर्शन होना ही चाहिए , तब पता चल सकता हैं की मेरे जीवन में ऐसा क्यों
हैं इसका कारण क्या हैं , और जब ये समझ में आ जायेगा तो उसके निराकरण के उपाय भी
खोजे जा सकते हैं .
अन्यथा,पूरा जीवन एक अनबुझ पहेली सा बन
कररह जायेगा , अपने देश में तीन महान धर्म
का उदय हुआ हैं ये हिन्दू ,
बौद्ध और जैन धर्म हैं , आपस में
इनके कितने भी विरोधाभास दिखाए दे
पर एक बात पर सभी एक मत हैं की कर्म फल तो प्राप्त
होता ही हैं और सहन करना ही पड़ेगा
वेदान्त कहता हैं -हाँ हमने ही उस
कर्म का निर्माण किया हैं तो हम ही उसे समाप्त कर भी सकते हैं ,
पर कैसे उसके लिए कारण भी तो जानना पड़ेगा
न ,
आज के जीवन में यही क्यों मेरा भाई हैं या मेरे निकटस्थ
होते हुआ भी इनके प्रति मेरे स्नेह सम्बन्ध क्यों नहीं हैं ,
क्यों दूरस्थ होता हुआ भी व्यक्ति
अपना सा लगता हैं, क्यों इतनी गरीबी या
शरीर में इतने रोग हैं आदि आदि अनेक प्रश्नों के उत्तर
भी मिल जाते हैं ,
क्या इस जीवन में जो गुरु हैं या सदगुरुदेव हैं क्या वह
विगत जीवन में भी या उससे भी पहले के जीवन से जुड़े
हैं और क्या कारण था की /और कहाँ से संपर्क टुटा ,
सब तो इस पूर्व जीवन दर्शन से संभव हैं,
आजकल अनेको प्रविधिया विकसित हैं ध्यानके माध्यमसे व्यक्ति
धीरे धीरे पीछे जा सकता हैं पर ठीक बाल्य
काल की ४ वर्ष कि आयु से पहले जाना बहुत ही कठिन
हैं , इस अवरोध को पास करना कठिन
हैं .
सम्मोहन
भी एक विधा हैं पर उसके लिए उच्चस्तरीय
सम्मोहनकर्ता होना चाहिए , साथ ही साथ
मानव मस्तिष्क इतना शक्तिशाली हैं की वह जो नहीं हैं वह
भी आपको दिखा सकता हैं , इन तथ्योंको जांच करना
जरुरी हैं .
साधना क्षेत्र में भी अनेको साधनाए हैं
पर सभी इतनी क्लिष्ट हैं इन सभी को ध्यान में रखते हुए
एक सरल प्रभाव दायक साधना आप सभी के लिए
..
मन्त्र :
क्लीं पूर्वजन्म दर्शनाय फट्
सामान्य साधनात्मक नियम :
· जप में काले रंग की हकीक माला का
उपयोग करें
· साधना बुध वार से प्रारंभ करसकते हैं
· जप काल में दिशा दक्षिण
रहेगी
· साधन काल में धारण किये जाने वाले वस्त्र और आसन
लाल रंग के होंगे
· धृत के दीपक को देखते हुए रात्रि काल १०
बजे के बाद(10PM) मे 31 माला मन्त्र जप होना चाहिए
· यह क्रम ११ दिन तक चले अर्थात कुल ११ दिन तक साधना चलनी
चाहिए .
सफलता पूर्वक होने पर आपको स्वप्न या तन्द्रा अवस्था मे पूर्व जन्म सबंधित
द्रश्य दिखाई देते है. जिनके माध्यम से आपके जीवन की अनेक रहस्य खुलती
जाती हैं.
आज
के लिए बस इतना ही
*************************************************************************** This human
life is an integral/ very small part of a infinite
lengthy chain , if we consider this life
as a present than past and future will definitely be there.
If you consider life as rope
and in any middle part you touch than you
can surely knew that there must be somewhere beginning and so
there must be some there end, but we can not
see that , but this is true , we don’t know
where we came from and where we will go .
The
answer of Many question’s of life are not so easy to
answer, we cannot justify the any problem’s with
through logic only , so we need to see the past lives so that we
can understand why we behaves like that ,
reason behind of various cause/events that , if we
know the cause than we can search the remedy of that problem.
Other
wise our whole life became a just a
puzzle , here in our country three great religion
comes Hindu, jain and bouddh , in spite of
various differences and beliefs they all are agreeing on a point that
there “a law of karma” applicable everywhere and what you
sow ,you must be reap.
Vedanta
says – yes if created the past karma than we can also remove or
destroy that ,but how ? for that again we need to know the cause,
In
this life ,why this is my brother or this
fellow is very near to me but still I did not get
enough feeling for him, and on the other hand that
one is living very distant land ,
and we have strong attachment to that why?. Why I am so
poor or why so many dieses happened to my body,
alike all theses question also get answered.
The
Sadgurudev or guru of this life, whether they are
alsobe my guru/Sadgurudev in the past life . What
is the reason why our connection got broke, so this
all can be easily known.
There
are so many process available today , through meditation you
can go backward but crossing the line of childhood
age of 4 years memory is very very
difficult, the hypnotism is also a very powerful
medium, for that you have to be a very expert
in that science, but always remember that our mind is also
a powerful medium , it can fool you, so the cross
checking of various facts must also be necessary to arrived a conclusion.
There
are many sadhana for this purpose in sadhana jagat and
they are quite lengthy, so here is one which very easy and
effective for you all..
Mantra:
Kleem purvjanam
darshnaay phat
General
rules :
· For jap you
can use black hakik rosary/mala .
· Sadhana
can be started on any Wednesday.
· Direction
would be south facing.
· The
clothes and aasan would be of red in color.
· Light
up an earthen lamp filled with ghee and sadhana should be
started after 10 pm(night), and each day 31 mala should be
done.
· While
doing Mantra jap ,Tratak on that earthen lamp (Deepak) is necessary
.
· This
sadhana should be done 11 day in continuous .
On
successfully completing this sadhana you will get glimpse
of your past life in dreams. and many mystery of your life get
solved.
This
is enough for today .
****NPRU****
Thank you for posting this sadhana. This is really very usefull and simple process. Please send us more such useful and effective sadhana so that we can do the sadhana. I request you to post few sadhana for spiritual life like akash gaman, sukshma sharir dharan,siddha pratyakshikaran sadhanas.. Thank you
ReplyDeleteThank you for posting this sadhana. This is really very usefull and simple process. Please send us more such useful and effective sadhana so that we can do the sadhana. I request you to post few sadhana for spiritual life like akash gaman, sukshma sharir dharan,siddha pratyakshikaran sadhanas.. Thank you
ReplyDeleteप्रिय भाई
ReplyDeleteप्रणाम
यह तो बहुत ही अच्छी साधना है, पूर्व जन्म जाननेकी, मैं जरूर करना चाहूँगा, पर भाई क्या पाप दोष निवारण या पूर्वजन्मकृत पाप दोष निवारण के लिए कोई सरल साधना है ? क्युकी पढ्नेमें आया है की पाप दोष /पूर्वजन्मकृत पाप दोष की वजह से बहुत बार अन्य साधनाओ में जल्दी सफलता नहीं मिल पाती है, तो अगर पाप दोष निवारण या पूर्वजन्मकृत पाप दोष निवारण के लिए कोई सरल साधना हो तो कृपया पोस्ट कीजिये, बड़ी कृपा होगी.
धन्यवाद
आपका राहुल