Friends, I am feeling very pleased to inform you
all that Bhoomi Poojan program of the extended stretch of land taken for
materialization of dream of Sadgurudev Ji, which is a necessary step to move
forward in any auspicious work. This is not completeness, rather one step
towards it. Many more steps have to be taken….
So we collected your thoughts regarding the date
for auspicious work of Bhoomi Poojan of this land.
Considering not only emotional thing rather keeping
in mind all the other facts deeply it was concluded that 9 December 2012 will be much
more appropriate. Firstly number 9 signifies completeness. On the other hand it
is indicator of Mars planet i.e. it indicates strength, valor, courage and land
also.
All this work is dedicated to lotus feet of
Sadgurudev Ji and all this is his only. Now nobody has to think anything on
this date. This date has been fixed for Bhoomi Poojan.
We all are strongly determined that we start first
stage of work i.e. distribution of Aushadhi (medicines) from 21 April 2013.This date is
also birthday of Sadgurudev Ji. So many more opportunities are going to come.
Now is the time to decide what will be the name of
this center??
As we have already announced that this auspicious
work of deciding the name has been fixed by Param Poojya
Raaghav Daas Baba Ji, Poojniya Bengali Maa, other mothers and siddhs. They have
decided the name of this center. This name will definitely
be auspicious for all of us, for our work and in the direction of
materialization of Sadgurudev’s dream.
****NIKHIL
KALP KUTEER****
So from now on, this land taken for the hospital
purpose will be known by this name.
One more necessary fact is that many brothers and
sisters have told us that they will provide their whole hearted cooperation. So
we would like to tell them that your presence on this event will be auspicious
for us. Your whole hearted presence will provide boost to our enthusiasm and as
far as money is concerned then we would like to tell you that you bring at
least five plants of any fruit, beautiful flower or any herb or as much as you
can bring. If you want to bring for this land…….this will
be your cooperation in this stage.
We will be waiting for your arrival. And for this
purpose, we will provide you other necessary information in month of December.
=====================================================मित्रो, आप सभी को यह सूचना देते हुये मैं हर्ष अनुभव कर रहा हूँ की सदगुरुदेव जी के स्वप्न को साकार करने हेतु ली गयी बृहद भूखंड पर यह भूमि पूजन कार्यक्रम जो की एक अनिवार्य कदम हैं, किसी भी शुभ कार्य मे आगे बढने का. ये पूर्णता नहीं है,मात्र एक कदम है और अभी बहुत कदम बढाने हैं.....
तो कब हमें इस भूखंड पर भूमि पूजन शुभ कार्य करने हेतु
इकठ्ठा होना हैं , उसके लिए हमने आप सभी
से विचार जाने .
पर केबल भावनात्मक नही बल्कि और भी सारी बातों को
गंभीरता से भलीभांती विचार करने पर यही
निष्कर्ष निकला की 9 दिसम्बर 2012 तारीख ही कहीं जयादा उचित होगी.एक तो 9 का अंक पूर्णता का परिचायक हैं दूसरी
ओर यह प्रतीक हैं मंगल ग्रह का मतलब ओज ,साहस,वीरता और भूमि का परिचायक भी हैं .
सारा कार्य सब
सदगुरुदेव जी के श्री चरणों मे ही समर्पित हैं और सब कुछ उन्ही का हैं तब अब किसी को इस तारीख पर कोई और विचार नही होना चाहिए .यही तारीख अब
भूमि पूजन के लिए निश्चित कर दी गयी हैं .
हम सभी यहाँ पर दृढ प्रतिज्ञ हैं की 21 april 2013 से कार्य के पहले चरण मतलब औषिधि
वितरण आदि का शुभारंभ कर दें .तो यह आने वाली तारीख भी सदगुरुदेव जी का जन्म
दिवस हैं .तो अभी और भी अवसर आने को हैं .
अब यह समय हैं की इस केंद्र का क्या नाम रखा जाए ??.
जैसा की हम आपके सामने निवेदित कर ही चुके हैं की यह नाम
निर्धारण का पावन कार्य परम पूज्य राघव दास बाबाजी और पूजनीया
बंगाली माँ तथा
अन्य माँओं और सिद्धों के द्वारा निश्चित कर दिया गया हैं. तो
उन्होंने इस केंद्र का नामकरण निश्चित कर दिया हैं. यह नाम हम सभी के लिए ,हमारे
कार्य के लिए और हमारे सदगुरुदेव के स्वपन
को साकार करने की दिशा मे कई गुणा सौभाग्यकारक
होगा ही .
****निखिल कल्प कुटीर****
****NIKHIL KALP KUTEER****
तो आगे से इस अस्पताल हेतु ली गयी जमीन को अब से हम इसी नाम से जानेगे .
एक और आवश्यक बात यह हैं की अनेको भाई बहिनों ने हम से इस कार्य हेतु तन मन धन का सहयोग के लिए कहा हैं तो उन सभी से हम
यही कहना चाहेंगे की आप आये अभी तो यही बहुत शुभ कारक हैं.आपकी तन मन से उपस्थिति ही उत्साह वर्धक होगी और रहा सवाल धन का तो अभी
तो आपसे यही कहना हैं की आप कम से कम पांच या जितने पौधे आपसे हो सकें जो
किसी भी फल के या सुन्दर फूलो के या वनस्पति के हो ,वही आप ले आये.अगर आप अपनी ओर से लाना चाहते हो तो इस जमीन के लिए ....यही आपका सहयोग हैं इस चरण मे .
आप सभी के आगमन की प्रतीक्षा हमें रहेगी .और इस हेतु हम
आपको आवश्यक और भी जानकारी दिसंबर माह
मे ही
उपलब्ध करा देंगे .
****NPRU****
Meri ore se dher saari shubhkaamnayen sweekar karen.
ReplyDeletemeri ore se dher saari shubh kamnayee sweekar karen.
ReplyDeletebahur saari shubh kamnaayen.
ReplyDeletemeri ore se bahut saari shubh kamnaayen.
ReplyDelete