Kriya Gyaan Iccha Sa
Shaktih
In this universe, infinite forms of
Aadi Shakti are operational in order to perform their respective tasks and for
capably controlling universe. We see three basic visible forms of this
universal Shaktis as Mahalakshmi, Mahasaraswati and Mahakaali. From tantric
point of view, these are three basic shaktis for creation, maintenance and
destruction which forms the basis of all works of Tridev (Brahma, Vishnu and
Mahesh).
This Tridevi (these three goddesses)
perform their work in subtle or physical form in all the activities of
universe. And this Shakti is present both inside the person and outside him.
Main reason behind all incidents happening in life of human is the subtle form
of this Trishakti.
Gyan Shakti (Power of knowledge)
Iccha Shakti (Power of desire/will)
Kriya Shakti (Power of doing)
Knowledge, desire and activity are
responsible for our complete existence, may it be our start of daily life to
its end or minute to minute or huge work. All moments of our life are
operational in accordance with this Trishakti.
As it has been told in scriptures
that human body is most amazing creation of universe. But humans are unaware of
their powers. Their infinite capabilities are present inside them in dormant
state. In the same manner control of Trishakti is not under our control and we
are unaware of it.But if we try to understand then we will find that even minute
to minute task is carried out by any one Shakti out of these 3 shaktis. Yogis
try to activate various forms of these Shaktis and taking their assistance,
they try to know about basic secrets of universe.
Not only for
spiritual life but also for materialistic life, it is very important for these
shaktis to be favourable to us. This fact can understand by person quite
normally.
On one hand,
Gyan Shakti empowers you by providing knowledge that how one can move forward
and progress in life.
On the other
hand, through Iccha Shakti one can understand how to orient attained knowledge
in order to get various favours and how to apply it.
Kriya Shakti
strengthens our various aspects and enables us to understand that how one can
take the application to maximum limit to derive pleasure and favourableness.
Sadhna presented
here makes these three Shaktis conscious by which sadhak start getting
favourableness in various aspects of life, not only in materialistic aspect but
also in spiritual aspects.
Sadhak finds it
easy to attain novel knowledge and understand it.He finds it easy to grasp any
subject. Sadhak becomes aware of various abilities and kalas present inside
him. To add to that, sadhak’s understanding is enhanced regarding the things
which can be suitable or unsuitable for these abilities.
With the
increase in Iccha Shakti, sadhak start getting good opportunities for various
types of progress and sadhak starts understanding how to apply his knowledge.
For example, if person has knowledge to do business but he does not have
ability to do business or he is not able to practically apply the knowledge,
then with the help of Iccha Shakti it becomes possible.
Through Kriya
Shakti, sadhak gathers speed in Iccha Shakti. In other words, if there is
knowledge of some work, there is present opportunity to use it but if that
activity is not done which can yield results than everything becomes useless.
Kriya Shakti takes sadhak closer to results and provides stability.
This intense
prayog related to Tri Shakti is definitely one abstruse procedure. In reality,
with in very short time these three powers of sadhak are activated and they try
to make sadhak’s life favourable. One cannot estimate the need of this sadhna
through words. It can be only experienced. Sadhna procedure is as follows.
Sadhak can start
this sadhna from any auspicious day. It should be done after 9 in night.
First of all
sadhak should take bath, wear red dress and sit on red aasan.
Sadhak should
face north direction.
Sadhak should
spread red cloth on Baajot or some wooden board in front of him and make
downward facing triangle with Kumkum on Bhoj Patra or white paper. Sadhak
should write three beejs in three angles. It is better if Sadhak uses silver
pencil for making this yantra. If it is not possible, sadhak can use
pomegranate pencil. Sadhak should do normal poojan of that yantra and light
lamp. Lamp can be of any oil.
First of all
sadhak should do Guru Poojan , Ganpati Poojan and Bhairav poojan and then chant
Guru Mantra. After that, sadhak should chant 21 rounds of below mantra.
Sadhak should
use Moonga rosary for chanting mantra.
(om hreeng shreeng kreeng phat
Sadhak should
continue this procedure for next 2 days i.e. it is 3 days prayog. After
completion of prayog, sadhak should establish that yantra in worship place.
Rosary should not be immersed. Sadhak can use the rosary for doing this sadhna
again and he can chant the mantra in front of yantra which he has already made.
Sadhak should as far as possible offer food to small girls and please them by
giving clothes, dakshina etc.
========================
क्रिया ज्ञान इच्छा स शक्तिः
इस ब्रह्माण्ड में आदि शक्ति के अनंत रूप अपने अपने
सुनिश्चित कार्यों को गति प्रदान करने के लिए तथा ब्रह्माण्ड के योग्य संचालन के
लिए अपने नियत क्रम के अनुसार वेगवान है. यही ब्रह्मांडीय शक्ति के मूल तिन
द्रश्य्मान स्वरुप को हम महासरस्वती, महालक्ष्मी तथा महाकाली के रूप में देखते है.
तांत्रिक द्रष्टि से यही तिन शक्तियां सर्जन, पालन तथा संहार क्रम की मूल शक्तियां
है जो की त्रिदेव की सर्वकार्य क्षमता का आधार है.
यही त्रिदेवी ब्रह्माण्ड की सभी क्रियाओ में सूक्ष्म या
स्थूल रूप से अपना कार्य करती ही रहती है. तथा यही शक्ति मनुष्य के अंदर तथा बाह्य
दोनों रूप में विद्यमान है. मनुष्य के जीवन में होने वाली सभी घटनाओ का मुख्य कारण
इन्ही त्रिशक्ति के सूक्ष्म रूप है
ज्ञानशक्ति
इच्छाशक्ति
क्रियाशक्ति
ज्ञान, इच्छा तथा क्रिया के माध्यम से ही हमारा पूर्ण
अस्तित्व बनता है, चाहे वह हमारे रोजिंदा जीवन की शुरूआत से ले कर अंत हो या फिर
हमारे सूक्ष्म से सूक्ष्म या वृहद से वृहद क्रियाकलाप. हमारे जीवन के सभी क्षण
इन्ही त्रिशक्ति के अनुरूप गतिशील रहते है.
वस्तुतः जेसा की शाश्त्रो में कहा गया है मनुष्य शरीर
ब्रह्माण्ड की एक अत्यंत ही अद्भुत रचना है. लेकिन मनुष्य को अपनी शक्तियों का
ज्ञान नहीं है, उसकी अनंत क्षमताएं सुप्त रूप में उसके भीतर ही विद्यमान होती
है. इसी प्रकार यह त्रिशक्ति का नियंत्रण
वस्तुतः हमारे हाथ में नहीं है और हमें इसका कोई ज्ञान भी नहीं होता है. लेकिन अगर
हम सोच के देखे तो हमारा कोई भी सूक्ष्म से सूक्ष्म कार्य भी इन्ही तीनों शक्तियों
में से कोई एक शक्ति के माध्यम से ही संपादित होता है. योगीजन इन्ही शक्तियों के
विविध रूप को चेतन कर उनकी सहायता प्राप्त करते हुवे ब्रह्माण्ड के मूल रहस्यों को
जानने का प्रयत्न करते रहते है.
न सिर्फ आध्यात्मिक जीवन में वरन हमारे भौतिक जीवन के लिए
भी इन शक्तियों का हमारी तरफ अनुकूल होना कितना आवश्यक है यह सामन्य रूप से कोई भी
व्यक्ति समज ही सकता है.
ज्ञान शक्ति एक तरफ आपको जीवन में किस प्रकार से आगे बढ़ कर
उन्नति कर सकते है यह पक्ष की और विविध अनुकूलता दे सकती है
वहीँ दूसरी और जीवन में प्राप्त ज्ञान का योग्य संचार कर
विविध अनुकूलता की प्राप्ति केसे करनी है तथा उनका उपभोग केसे करना है यह
इच्छाशक्ति के माध्यम से समजा जा सकता है
क्रिया शक्ति हमें विविध पक्ष में गति देती है तथा किस
प्रकार प्रस्तुत उपभोग को अपनी महत्तम सीमा तक हमें अनुकूलता तथा सुख प्रदान कर
सकती है यह तथ्य समजा देती है.
प्रस्तुत साधना, इन्ही त्रिशक्ति को चेतन कर देती है जिससे
साधक अपने जीवन के विविध पक्षों में स्वतः ही अनुकूलता प्राप्त करने लगता है, न ही
सिर्फ भौतिक पक्ष में बल्कि आध्यात्मिक पक्ष में भी.
साधक के नूतन ज्ञान को प्राप्त करने तथा उसे समजने में
अनुकूलता प्राप्त होने लगती है. किसी भी विषय को समजने में पहले से ज्यादा साधक
अनुकूलता अनुभव करने लगता है. अपने अंदर की विविध क्षमता तथा कलाओं के बारे में
साधक को ज्ञान की प्राप्ति होती है, उसके लिए क्या योग्य और क्या अयोग्य हो सकता
है इससे सबंध में भी साधक की समज बढ़ाने लगती है.
इच्छाशक्ति की वृद्धि के साथ साधक विविध प्रकार के उन्नति
के सुअवसर प्राप्त होने लगते है तथा साधक को अपने ज्ञान का उपयोग किस प्रकार और
केसे करना है यह समज में आने लगता है. उदहारण के लिए किसी व्यक्ति के पास व्यापार
करने का ज्ञान है लेकिन उसके पास व्यापर करने की कोई क्षमता नहीं है या उस ज्ञान
का व्यावहारिक प्रयोग हो नहीं पा रहा है तो इच्छाशक्ति के माध्यम से यह संभव हो
जाता है.
क्रियाशक्ति के माध्यम से साधक अपनी इच्छाशक्ति में गति
प्राप्त करता है. अर्थात किसी भी कार्य का ज्ञान है, उसको करने के लिए मौका भी है
लेकिन अगर वह क्रिया ही न हो जो की परिणाम की प्राप्ति करवा सकती है तो सब बेकार
हो जाता है. क्रिया शक्ति वाही परिणाम तक साधक को ले जाती है तथा एक स्थिरता
प्रदान करती है.
त्रिशक्ति से सबंधित यह तीव्र प्रयोग निश्चय ही एक गुढ़
प्रक्रिया है. वास्तव में अत्यंत ही कम समय में साधक की तिन शक्तियां चैतन्य हो कर
साधक के जीवन को अनुकूल बनाने की और प्रयासमय हो जाती है. इस प्रकार की साधना की
अनिवार्यता को शब्दों के माध्यम से आँका नहीं जा सकता है वरन इसे तो मात्र अनुभव
ही किया जा सकता है. साधना प्रयोग का विधान कुछ इस प्रकार है.
इस साधना को साधक किसी भी शुभदिन से शुरू कर सकता है, समय
रात्रि में ९ बजे के बाद का रहे.
साधक सर्व प्रथम स्नान आदि से निवृत हो कर लाल वस्त्र को
धारण कर लाल आसन पर बैठ जाए.
साधक का मुख उत्तर दिशा की और रहे.
अपने सामने बाजोट पर या किसी लकड़ी के पट्टे पर साधक को लाल
वस्त्र बिछा कर उस पर एक भोजपत्र या सफ़ेद कागज़ पे एक अधः त्रिकोण कुमकुम से बनाना
है. तथा उसके तीनों कोण में बीज को लिखना है. इस यंत्र निर्माण के लिए साधक चांदी
की सलाका का प्रयोग करे तो उत्तम है. अगर यह संभव न हो तो साधक को अनार की कलम का
प्रयोग करना चाहिए. साधक उस यंत्र का सामान्य पूजन करे. तथा दीपक प्रज्वलित करे.
दीपक किसी भी तेल का हो सकता है.
साधक सर्व प्रथम गुरुपूजन गणेशपूजन तथा भैरवपूजन कर गुरु
मन्त्र का जाप करे. उसके बाद साधक निम्न मन्त्र की २१ माला मंत्र जाप करे.
इस मंत्र जाप के
लिए साधक मूंगा माला का प्रयोग करे.
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं फट्
(om hreeng shreeng
kreeng phat)
साधक अगले दो दिन यह क्रम जारी रखे. अर्थात कुल ३ दिन तक यह
प्रयोग करना है. प्रयोग पूर्ण होने के बाद साधक उस यन्त्र को पूजा स्थान में ही
स्थापित कर दे. माला को प्रवाहित नहीं किया जाता है. साधक ऊस माला का प्रयोग वापस
इस मंत्र की साधना के लिए कर सकता है तथा निर्मित किये गए यन्त्र के सामने ही
मंत्रजाप को किया जा सकता है. साधक को यथा संभव छोटी बालिकाओ को भोजन कराना चाहिए
तथा वस्त्र दक्षिणा आदि दे कर संतुष्ट करना चाहिए.
****NPRU****
No comments:
Post a Comment