Tibetan Laama chant “OM MANIPADME HUM” whole life and learn all
the secrets of life and facts relating to it, whose information an ordinary
sadhak can never have. After all, what is so special about this mantra which
makes impossible things possible? In Tibet tradition, procedure of Chakra Jaagran
is done in two ways
1)
Successively
cleansing the chakra, their Jaagran and then their Bhedan
2)
Directly doing the jagran and bhedan of Aagya
Chakra through special Shalya treatment.
These are two basic ways but there is coordination between these two that
through these two ways, one can combine consciousness, sub-consciousness and
unconsciousness and attain completeness. And may be sadhak has done directly
the bhedan of Aagya chakra but then also he does continuous chanting of above
mantra and those who completes the chakra journey through successive process of
cleansing(Shodhan),Jaagran(Activation) and Bhedan, they also chant this mantra.
Here I am not talking about this mantra but I am trying to tell that what is
the basic secret behind the activity done by them so that we can understand
these hidden aspect through which imperceptible can be transformed into
perceptible.
As I have told you above
that they chant the above mantra continuously and their Jap goes on
continuously, because it has also been said
Jkaaro Janm Vichedah
Pkarah Paap Naashakah |
Tasyaa Jap Iti Prokto
Janm Paap Naashakah ||
Meaning “JA” alphabet is Janm Vichedak which frees sadhak
from fruits of all Karmas. After getting rid of fruits of karma, he frees
himself from life-cycle. In the same manner; “Pa” alphabet destroys all type of
sins. Therefore Japa (chanting) has got so much glory because only by chanting.
Sins of all births are destroyed.
But it is necessary for us to know about the secret behind that chanting.
We should understand the complete arrangement of mantra and its underlying
activity. Generally, in Laama sadhnas two chakras are given importance 1) Aagya
Chakra 2) Manipur Chakra and both the chakras represent one special state. Both
are related to fire element, both pertain to Kaal Gyan and both have infinite
capability of expansion and stability. Both these chakra have deep relation
with Mahavidya sadhnas. We all are very well acquainted with this fact that
whenever child is born the he is connected to mother through navel only and
from it he gets flow of life and nutrition. In the same manner, if you will
understand the Dhayan of Mahavidyas then you will come to know that all these
Maha Shaktis connected to creation path have been born from navel of Lord Shiva
and Lord Vishnu.
But all these are symbols
only because reality is when sadhak ,at his extreme level of sadhna knows about
its own existence then he himself becomes Shiva or Vishnu and then only he
attains that capability when these Maha Shaktis are manifested completely. You
all understand the fact that unless the Mool Uts of sadhak is not activated,
any of such eligibility will not get manifested. And for the activation of Mool
Uts, you have to do most of your hard-work on activation of “Manipur Chakra”. Actually, when we talk
about any siddhi, they all are propagated from inner universe of our body only;
they do not have any external origin point. Activation of seven Loks means only
this that we have successively done Bhedan of basic points of each Char
successfully. When I said about “Manipur
Chakra” then it only meant that unless our praan and Vaayu
(Air) Shakti is not activated completely, we cannot attain consciousness
present in internal universe externally. This is only one chakra where praan
and Vayu are combined and with the help of fire, this praan-Vaayu maintains the
desired level of energy and heat in the body. This Propagation of Praan does
Praan-Yog with Aagya Chakra and activates power of Kaal Gyan and then it becomes easy to recognise the
invisible. Sadhak may directly activate Aagya Chakra but then also for
understanding Kaal Vikhandan and
Sanlayan, he has to depend on Manipur Chakra. Actually, it is
not possible to split time .These are only states of mind which makes us feel
that it has passed. For example, when we are living in favourable
circumstances, we are happy, we are with dear ones then speed of passage of
time will be very fast .But when circumstances are unfavourable, we are sad
then speed of passage of time will be very slow. One can feel the state of Kaal
Vikhandan and Sanlayan only when through sadhna of goddess Baglamukhi, Kaal Stambhan
prayog is done. It is as much influential as Kaalaadhik Sadhna coming under sadhna of goddess Mahakaali. However, that sadhna of
Bhagwati Mahakaali is very cumbersome but this sadhna of Bhagwati Baglamukhi,
full of Satvik and Raajsik Bhaav is easy and simple which any sadhak can do,
living his normal life.
If you will think then you
will realise or you would have listened or read somewhere that Laama basically
do the sadhna of Aagya Chakra directly, but the abstruse secret behind it is
that they join Mool beej of Aagya Chakra “Om”, which has also been called Brahamandeey Pranav or Taar Beej, with Manipur Chakra
through special padhati. ”Hum” beej
does the work of activating Naabhi
Chakra or Manipur chakra and in Tibet, Manipur is called Manipadm. ”Hum”
beej activates Naabhi chakra and make Mool Uts conscious and if after it, special beej mantras
are chanted continuously then with its impact, manifestation of Bhagwati Baglamukhi becomes very easy. And
then combination of Atharva
Sootra, originated from this Mool Uts takes place with “ham” and “Ksham” beej of Aagya Chakra
completely and after coordination with Aakash beej expansion and propagation of
praan takes place in entire universe and sadhak’ vision become so subtle and
stable and the Kaal
Stambhan ability is developed in it by which sadhak can
pretty well see the compression of time with eyes and see present, past and
future. This is possible only after activation of Manipur chakra. Activation of
chakra preceding it can’t make all this possible because as this chakra is
activated, “Swaha”
lok and Praanmay kosh gets activated and when sadhak gets introduced to inner
self then he understand his own magnificence and do the “Brahmand Bhedan” procedure. This may sound
cumbersome but it is very easy to do .We just have to practice keeping in mind
the sequence. These are those padhatis of Mahavidya sadhna which have always
remained hidden but Sadgurudev have always put forward all these aspects in
front of us all, then only we have been able to understand these hidden
procedures.
This prayog can be started
from any Sunday.
This sadhna can be done in
Brahma Muhurat, evening or midnight.
Dress or aasan will be
yellow.
After daily poojan, spread
one yellow cloth on Baajot in front of you and make one circle with vermillion
and in middle of it, make one swastik sign. Circle represents universe and
swastik represents 10 directions.
Make one heap of yellow
rice on swastik and establish one bronze container or plate on it and on it
establish one Deepak. Lamp should have Til oil and turmeric coloured cotton
wick.
After doing poojan of
Sadgurudev and lord Ganpati, light the lamp and do its poojan too. Poojan
should be done with Kheer having turmeric and Kesar, yellow rice, flowers,
Guggal or Lohbaan dhoop.
After that chant “Hum”
beej. It should be chanted in such a way that sound is produced and with the
sound, navel is compressed inside, at the time of exhaling do the jap in
Vaachik form or in other words, you have to do this like Baraka i.e. when we
will make sound of Hum while breathing out fast then automatically our stomach
is pulled inside. This procedure has to be done while pulling anus opening
inside.
In this way, this
procedure has to be done for 5 minutes. You will see yourself if vibration
start taking place in navel.
After it, do the Jap of HREEM KRAM HLEEM HLEEM HLEEM KRAM HREEM
with stable mind and if possible do it while doing the tratak.
The mantra having
combination of Kaal beej and Maya beej gives the capability to sadhak that he
can easily expand his praan in universe and attains the capability of Kaal
Gyan.
After chanting, do the
“Hum” beej procedure again for 5 minutes. After Samarpan, get up from the aasan
and eat the Bhog of Kheer yourself. During sadhna duration, sadhak should use
Besan (gram flour) item necessarily. You will automatically know that sadhna is
in right direction. You will remember the dream once you get up, with practice
you will start understanding its abstruseness. You will start understanding the
language of dreams; with peaceful mind you will start hearing those voices
which can’t be heard normally. In other words, you can hear that type of voice
too which is not heard by normal ears.
This sadhna can’t be
limited to any number of days because if you do its practice daily for 1 hour
then like Paanchaguli,
Karnpisachani, Karn Matangi, Devyaani sadhna you will be able to see
past and future. Beside it, you can see and listen those activities and voices
which are invisible. I can’t give the clear detail of this secret since I have
not got any permission from Guru, so I have just given hint. I have given the description of this prayog for
only those brothers-sisters who have interest in understanding the secrets of
dreams, imbibing Para-science and Kaal Darshan. There are such
dimensions in Mahavidya sadhna whose description is not normally given in
scriptures.
What is that Bhagwati
Baglamukhi prayog by which one can attain sharp mind, remembrance power and
Vaak Shakti in very less time? Its description will be given in next article.
To be continued
“Nikhil Pranaam”
====================================
तिब्बती लामा सम्पूर्ण जीवन “ॐ मणिपद्मे हुम” का जप करते हैं और जीवन के सभी रहस्य और उन से सम्बंधित मर्म ज्ञात कर लेते हैं,उन सभी रहस्यों का जिनकी जानकारी एक सामान्य साधक को कभी नहीं हो सकती है. आखिर क्या विशेषता है इस मंत्र की जिसके द्वारा असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है,तिब्बती परंपरा में चक्र जागरण की क्रिया दो प्रकार से की जाती है.
१. क्रमशः चक्रों का शोधन कर उनका
जागरण और भेदन करके
२. सीधे आज्ञा चक्र की जागृति या
भेदन की क्रिया विशिष्ठ शल्य चिकित्सा से करके
हैं ये दो ही
मूल तरीके,किन्तु दोनों मे एक सामंजस्यता है की दोनों के द्वारा आंतरिक शरीर की
चेतना,अवचेतना और अचेतना का योग कर के पूर्णता प्राप्त की जा सकती है. और भले ही
कोई साधक सीधे अपना आज्ञा चक्र भेदित कर ले तब भी वो उपरोक्त मंत्र का सतत जप करता
ही है,और जो क्रमशः शोधन,जागरण और भेदन की क्रिया द्वारा चक्र यात्रा को पूरा करते
हैं,वे तो उस मंत्र का जप करते ही हैं. यहाँ मैं उस मंत्र के ऊपर बात नहीं कर रही
हूँ,बल्कि ये बताने का प्रयास कर रही हूँ की वे जो क्रिया करते हैं,उसका मूल रहस्य
क्या है,ताकि हम भी उस गुप्तता को समझ सकें,जिसके द्वारा अगोचर को गोचर किया जा
सकता है.
जैसा की मैंने ऊपर
बताया है की वे उपरोक्त मंत्र का जप निरंतर करते हैं,और उनका ये जप सतत चलता ही
रहता है,क्यूंकि कहा भी गया है की-
जकारो जन्म विच्छेदः
पकारः पाप नाशकः |
तस्या जप इति प्रोक्तो
जन्म पाप नाशकः ||
अर्थात ‘ज’ शब्द जन्म विच्छेदक है,जो सर्व कर्म फलों से
साधक को मुक्त कर देता है,कर्म फलों से मुक्त होते ही जन्म चक्र से उसे मुक्ति मिल
जाती है,ठीक वैसे ही ‘प’शब्द सभी प्रकार के पापों का नाश करता है. इसलिए जप की
इतनी महिमा है क्यूंकि जप के द्वारा ही सर्व जन्मों के पाप का नाश होता है.
किन्तु हमें उस
जप के पीछे का रहस्य ज्ञात होना आवश्यक है,हम मंत्र के पूर्ण विन्यास को समझें और
उसके पीछे की क्रिया को भी. वस्तुतः लामा साधनाओं मे दो चक्रों को प्रधानता देते
हैं,१. आज्ञा चक्र २.मणिपुर चक्र और दोनों ही चक्र एक विशेष स्थिति का
प्रतिनिधित्व करते हैं.दोनों ही का सम्बन्ध अग्नि तत्व से है,दोनों ही काल ज्ञान
से सम्बन्ध रखे हैं और दोनों मे विस्तार की अनंत क्षमता और स्थायित्व है. दोनों ही
चक्रों का महाविद्या साधनाओं से बहुत गहरा सम्बन्ध है. हम सभी इस तथ्य से भली
भांति अवगत हैं की जब भी बच्चे का जन्म होता है तो वो नाभि से ही माँ के द्वारा जुड़ा
होता है और जीवन का प्रवाह व आहार आदि पाता है. ठीक उसी प्रकार आप महाविद्याओं का
ध्यान समझेंगे तो पायेंगे की सृष्टि पथ से जुडी हुयी ये महाशक्तियां भगवान शिव या भगवान
विष्णुं की नाभि से उत्पन्न हुयी हैं.
किन्तु ये मात्र
प्रतीक है,क्यूंकि वास्तविकता ये है की साधना के चरम स्तर पर जब साधक स्वयं ही
अपनी सत्ता को जान लेता है तब वो स्वयं ही शिव या विष्णु स्वरुप हो जाता है और तभी
उसमें उस पात्रता का अभ्युदय होता जिसके द्वारा इन महाशक्तियों का पूर्ण प्राकट्य
हो सके. आप इस बात को भी समझ लीजिए की साधक का जब तक मूल उत्स जाग्रत नहीं होगा तब
तक उसमे ऐसी कोई पात्रता प्रकट नहीं होगी.और मूल उत्स जागृति के लिए आपको सबसे
ज्यादा मेहनत “मणिपुर चक्र” के जागरण पर करनी होगी.वस्तुतः
हम जितनी भी सिद्धियों की बात करते हैं,वे सभी हमारे शरीर के अन्तः ब्रह्माण्ड से
ही प्रसारित होती है,इनका कोई बाह्य उद्गम स्थल नहीं होता है. सप्त लोकों की
जागृति का अर्थ ही ये होता है की हमने क्रमशः एक एक चरों के मूल बिंदुओं का भेदन
सफलता पूर्वक कर लिया है. जब मैंने बात “मणिपुर चक्र” की की तो उसका मात्र
यही अर्थ था की जब तक हमारे प्राण और हमारी वायु शक्ति का पूर्ण जागरण नहीं होगा
तब तक वे अन्तः ब्रह्माण्ड में व्याप्त चेतना की प्राप्ति हमें बाह्य रूप से नहीं
हो पाएगी. यही एकमात्र ऐसा चक्र है जिसमें प्राणों और वायु का आपस मे योग होता है
तथा अग्नि संयोग से ये प्राण-वायु हमारे शरीर मे उर्जा और ऊष्मा के स्तर को बनाये
रखते हैं. प्राणों का ये प्रसार आज्ञा चक्र से प्राण योग कर काल ज्ञान की शक्ति को जाग्रत कर देता है और तब अदृश्य को जान पाना सहज
हो पाता है. भले ही साधक सीधे आज्ञा चक्र का जागरण कर ले तब भी उसे काल विखंडन और संलयन को समझने के लिए मणिपुर चक्र का आश्रय लेना ही
होगा. वस्तुतः काल को विभक्त करना संभव ही नहीं है,ये मात्र मन की दशाएं हैं जिससे
हमें इसके बीतने के समय का अनुभव होता है,जैसे यदि हम हमारी अनुकूल परिस्थितिओं
में रह रहे हैं,खुश हैं,किसी प्रियजन के साथ हैं,तब समय बीतने की गति कही तीव्र
होगी,किन्तु यदि परिस्थितियां प्रतिकूल है,मन दुखी है तो समय बीतने की गति अत्यधिक
धीमी होगी. काल विखंडन और संलयन की दशा का बोध तभी हो पाता है जब भगवती बगलामुखी की अभ्यर्थना या साधना से काल स्तम्भन प्रयोग संपन्न कर लिया जाए,ये ठीक उतनी ही प्रभावकारी हैं
जितनी की भगवती महाकाली की साधना के अंतर्गत
आने वाली कालाधिक साधना. किन्तु भगवती महाकाली
की वो साधना अत्यधिक दुष्कर है जबकि सात्विक और राजसिक भावों से युक्त भगवती
बगलामुखी की ये साधना सहज और सरल है,जिसका प्रयोग साधक सामान्य जीवन जीते हुए भी कर
सकता है.
आप यदि विचार करेंगे
तो देखेंगे या आपने कही सुना या पढ़ा भी होगा की लामा मूलतः सीधे आज्ञाचक्र की
साधना कर लेते हैं,किन्तु जो गूढ़ रहस्य है वो ये की आज्ञा चक्र के मूल बीज “ॐ” जिसे की ब्रह्मांडीय प्रणव या तार बीज भी कहा गया है का समन्वय वो एक खास पद्धति से मणिपुर चक्र से
कर देते हैं. “हुं” बीज नाभि चक्र या मणिपुर चक्र को जाग्रत करने का कार्य करता है,और तिब्बत मे मणिपुर को मणिपद्म कहा जाता है. “हुं” बीज नाभि चक्र की जागृति कर मूलउत्स को चैतन्य कर देता है, और यदि इसके बाद विशिष्ट बीज मन्त्रों
का लगातार जप किया जाये तो उस आघात से भगवती
बगलामुखी का प्राकट्य सहज हो जाता है.और तब इसी मूल उत्स से निसृत अथर्वासूत्र का संयोग आज्ञाचक्र के “हं” और “क्षं” बीज से पूर्णतया हो
जाता है तथा आकाश बीज से संयोग होते ही प्राणों का विस्तार और प्रसार पूरे
ब्रह्माण्ड में हो जाता है तथा साधक की दृष्टि इतनी सूक्ष्म और स्थिर हो जाती है
तथा कालस्तम्भन दृष्टि से युक्त हो जाती है
जिसके कारण वो काल के संकुचन को भली भांति अपने नेत्रों से देख सकता है और त्रिकाल
दर्शन कर सकता है. मणिपुर चक्र की जागृति के बाद ही ये क्रिया संभव हो सकती
है,इसके पहले के चक्रों की जागृति से ये सब होना संभव नहीं हो सकता है,क्यूँकी इस
चक्र के जाग्रत होते ही “स्व लोक” और प्राणमय कोष की
जागृति हो जाती है,और जब साधक का परिचय स्वयं से हो जाता है तभी वो अपनी विराटता
को समझ कर ब्रह्माण्ड भेदन की क्रिया संपन्न कर
सकता है. ये क्रिया पढ़ने मे शायद दुष्कर लगे किन्तु करने मे निरापद और सहज साध्य
है. हमें मात्र क्रम का ध्यान रखकर अभ्यास करना है,महाविद्या साधना की ये वो
पद्धतियाँ है,जिन्हें गुप्त रखने मे ही भलाई समझी जाती रही है. किन्तु सदगुरुदेव
नें सदैव इन पक्षों को सबके सामने रखा है,तभी हम इन गुप्त क्रियाओं को समझ पाए
हैं.
इस प्रयोग को किसी भी रविवार से प्रारंभ किया जा सकता है.
ब्रह्ममुहूर्त,सायंकाल अथवा मध्य रात्रि मे इस साधना को
संपन्न किया जा सकता है.
वस्त्र वा आसन पीले रहेंगे.
दैनिक पूजन के पश्चात सामने बाजोट पर पीला वस्त्र बीछा दें और
उस पर कुमकुम से एक गोला बना कर उसके मध्य में स्वास्तिक चिन्ह बना दें,गोला
ब्रह्माण्ड का प्रतीक है और स्वास्तिक दशों दिशाओं का.
उस स्वास्तिक के ऊपर पीले चावलों की ढेरी रख दें तथा उस पर
कांसे का एक पात्र या प्लेट स्थापित कर उस पर एक दीपक की स्थापना कर दें.दीपक में
तिल का तेल हो तथा हल्दी से रंजित रुई की बत्ती हो.
सदगुरुदेव और भगवान गणपति का पूजन करने के बाद दीपक को
प्रज्वलित कर उसका भी पूजन करें,हल्दी,केसर मिश्रित खीर,पीले अक्षत,पुष्प,गुग्गल
या लोहबान धुप से पूजन करें.
इसके पश्चात “हुं” बीज का जप करें,जप ऐसा होना चाहिए की ध्वनि
हो तथा ध्वनि के साथ नाभि अंदर धंसे, श्वांस बाहर फेकते हुए जप वाचिक रूप से
करें,या ये समझ लें की भस्त्रिका जैसे ही इसे संपन्न करना है.अर्थात तीव्रता से
वायु बाहर करते हुए जब हम हुं की ध्वनि करेंगे तो स्वतः ही हमारा पेट दबता ही
है,गुदा द्वार को ऊपर खीचे हुए ये क्रिया करना है.
इस प्रकार ये क्रिया ५ मिनट तक करना है. आप स्वतः ही देखेंगे
की कैसे नाभि में स्पंदन प्रारंभ हो जाता है.
इसके बाद स्थिर चित्त से यथासंभव त्राटक करते हुए आधा घंटा “ह्रीं क्रं ह्लीं ह्लीं ह्लीं क्रं ह्रीं”(HREEM KRAM HLEEM HLEEM HLEEM KRAM HREEM) का जप
करें.
काल बीज और माया बीज से संगुम्फित मंत्र साधक को एसी क्षमता
दे देते हैं की वो सहज ही अपने प्राणों का विस्तार ब्रह्माण्ड में कर देता है,और
काल ज्ञान की क्षमता से युक्त हो जाता है.
जप के बाद पुनः “हुं” बीज वाला क्रम पांच मिनट तक करें,और
समर्पण के पश्चात आसन से उठ जाएँ और खीर का भोग स्वयं ही ग्रहण करे,साधना काल में
साधक को बेसन की सामग्री का प्रयोग खाने में अवश्य करना चाहिए .साधना सही चल रही
है,इसका पता आपको स्वयं ही ऐसे लगेगा की आप जो भी स्वप्न देखेंगे,वो आपकी आँख
खुलने के बाद भी आपको स्मरण रहेंगे,तथा आप उनकी गूढता को भी अभ्यास के साथ धीरे
धीरे समझने लग जायेंगे उन स्वप्नों की भाषा भी आप की समझ में आते जायेगी,शांत
चित्त होकर बैठने पर आप कई ऐसी आवाजों को भी सुन सकते हैं जो सामान्यतः सुनाई नहीं
देती है,अर्थात आप वाणी के उस प्रकार को भी श्रवित कर सकते हैं जो सामान्य कानों
से सुनाई नहीं देते हैं.
इस साधना को दिनों में नहीं बंधा जा सकता है,क्यूंकि मात्र
नित्य का १ घंटा यदि आप इसका अभ्यास करते हैं तो पंचांगुली,कर्णपिशाचिनी, कर्ण मातंगी,देवयानी साधना की ही भाँति आप
काल दर्शन कर अतीत व भविष्य दर्शन कर सकते हैं,इसके अलावा उन गतिविधियों और
ध्वनियों को भी आप सुन और देख सकते हैं,जो अगोचर है,गुरु आज्ञा ना होने के कारण
मैं यहाँ उस रहस्य को स्पष्ट नहीं लिख सकती हूँ,इसलिए मैंने मात्र संकेत ही किया
है.मैंने मात्र उन भाई बहनों के लिए इस प्रयोग का
विवरण दिया है,जिनकी रूचि स्वप्न के रहस्यों को समझने,पराविज्ञान को आत्मसात करने
और काल दर्शन करनें में है. महाविद्या साधनाओं के बहुत से ऐसे आयाम हैं जिनका
सामान्यतः विवरण शास्त्रों में नहीं दिया जाता है.
भगवती बगलामुखी की
साधना का वो कौन सा प्रयोग है जिससे तीव्र मष्तिष्क,स्मरण शक्ति और वाक्शक्ति की
प्राप्ति कम समय में की जा सकती है,इसका विवेचन अगले लेख में...
क्रमशः
“निखिल प्रणाम”
****RAJNI
NIKHIL****
****NPRU****