KaalahPachtiBhootaani,
KaalahSamhartePrajaah
KaalahSupteshuJaagarti, Kaalo Hi Durtikramah
Each and every person understands the importance of
a particular time potion or Kaal in his life according to his own level of understanding.
There is no doubt in the fact that without particular time portion, existence
of human is impossible. Not only humans but existence of anyone is impossible.
For existence, time is not only necessary but it is also must. Our complete
life stands on the speed of time and Kaal. At a particular time, one particular
Shakti (power) spreads completely in entire universe and it is then transformed
into various rare powers. This happens each and every moment. For example, at
particular moment, Bhagwati Aadya Shakti is present in universe with its
diverse forms. But at the same time, she keeps on accepting various forms in
energy form. In one moment itself, she become Praan energy of some creature,
mental energy for some, physical strength for some, health for some and
somewhere that energy is becoming destructive and performing death of some. But
it is possible that in one small unit of time i.e. moment power is completely
transformed. It is possible that person at verge of death gets a new life and
contrary to it, it is also possible that a completely healthy person dies. It
all depends on particular time which is under the control of a particular
power. Therefore in above verse, significance of time has been described that time is capable of swallowing
all creatures. In other words, it is in hidden form in which all elements
disappear. If we use modern science vocabulary, this concept is known by the
name of ‘black hole’. It has been said further that Kaal is the one which
destroys all the entities which have taken birth/originated. In other word, it
signifies destruction procedure; it has primacy of Tamas character. When
everything is in state of sleepiness i.e. in case of illusion or when
indefiniteness pervades over, Kaal is alive at that time. It only means
cremation ground because cremation ground is also alive and conscious in the
night. Abstract meaning of it is Mahanisha too because night (after 11:30p.m)
is conscious when all procedures and creatures have slept. It has been said
further in verse that time is inaccessible, invincible and cannot be
comprehended. Except time, hypothesis of any other universal creature is
impossible.
In fact, it is not merely a verse rather it is very
intense procedure, full of abstruse secrets which can be done only in eclipse
time. If this sadhna procedure is decoded it can be understood that this verse
describes various forms of Mahakaali. First line represents
Dakshin Kaali form of Bhagwati which contains entire creature with in her.
Second line is related to Samhaar Kaali, ruler of destruction. Nisha Kaali
represents Mahanisha, as told by third line. On the other hand, fourth line is
related to Guhya Kaali. In this manner, this verse describes about quadruple
Beej Mantra of Mahakaali.
In fact, this mantra is king of mantra in it
because it is capable of providing four virtues of human life as per Hindu
tradition viz Dharma , Artha, Kaam and Moksha.These four beejs are full of
power of four diverse forms of Mahakaali. Dakshin Kaali provides
strength to person’s life in field of attraction and hypnotism. Bhagwati
Samhaar Kaali paralyses all the enemies of sadhak. Alongwith it Bhagwati
Nisha Kaali provides fame and reputation in sadhak’s life and Bhagwati Guhya
Kaali open the door of progress for sadhak in various spiritual aspects. In
this manner, this mantra provides sadhak various fruits to sadhak. Since it is
related to a particular moment of time, effect of Mahakaali and it power
increases multiple times during eclipse time. Procedure and sadhna done during
this time provides special success to person. Eclipse time is
very special for any sadhak irrespective of his sect. When energy created by special
procedures comes in contact with the special energy emitted during eclipse
time, sadhak gets quick results.
If this quadruple beej mantra related to Bhagwati
is chanted during eclipse duration then sadhak not only attains above said
special benefits but along with it, it gets transformed into very special
procedure for sadhak.
This procedure is unparalleled in this respect
because it is desire-fulfilment procedure which can be done only in eclipse.
Every person has got special desire in his life. Many times, despite trying so
hard for fulfilment of wish, when person is not successful then person should
take help of divine powers. If we have any desire which is ethically right and
we do not have any intention to harm anyone then fulfilment of such desires is
approved by Tantra. Tantra path has various types of special procedures for
fulfilment of such desires. And if out of these sadhnas, this sadhna is said to
be Kohinoor, it won’t be an exaggeration because it is very easy and simple
procedure which can be done by any sadhak.
Sadhak should do this procedure during the eclipse
time. Sadhak should at least start this procedure during eclipse duration.
Sadhna may be continued even if eclipse is over. For example, if eclipse
duration is of 20 minutes then it is not possible to complete entire procedure
in 20 minutes. But at least one should start sadhna during eclipse duration.
There is no problem even if procedure continues for more than 20 minutes.
Sadhak should take bath and sit on aasan facing
north direction. There are no special rules for Aasan and dress etc. Sadhak can
sit on any aasan. First of all sadhak should do Guru Poojan, chant Guru Mantra
and attain blessings from Sadgurudev for success in sadhna.
Sadhak should light a mustard oil lamp in front of
him and mentally utter his desire 3times. Sadhak should meditate on four forms
of Bhagwati Shri Mahakaali and chant quadruple Beej Mantra. Sadhak has to chant
21 rounds of mantra. Sadhak can use Rudraksh, coral or Shakti rosary for
chanting. If sadhak does not have rosary, he can do this procedure without
rosary too.
After completion of chanting, sadhak should pray to
goddess for her blessings. In this manner, this very easy procedure is
completed. But sadhak can feel intensity of this mantra during chanting time.
Upon analysing the mantra, sadhak can himself guess the intensity of this
mantra. Sadhak should completely utilize auspicious occasion of eclipse and do
such amazing procedure for both materialistic and spiritual upliftment and gain
complete pleasure in life.
कालः पचति भूतानि, कालः संहरते प्रजाः
कालः सुप्तेषु जागर्ति, कालो हि दुरतिक्रमः
हर एक
मनुष्य अपने जीवन में समय के विशेष खंड या काल का महत्त्व अपने अपने स्तर पर अवश्य
समजता है तथा यह स्वीकार करने में किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होगी की बिना समय के
एक विशेष खंड अर्थात विशेष काल के बिना मनुष्य का अस्तित्व असंभव है. और मनुष्य के
साथ साथ किसी का भी अस्तित्व असंभव है. अस्तित्व के लिए काल का होना आवश्यक ही
नहीं अनिवार्य भी है. काल और समय की गति के ऊपर ही तो हमारा पूरा जीवन टिका है. विशेष
समय में एक विशेष शक्ति का पूर्ण रूप से
ब्रह्माण्ड में प्रसार होता है तथा विविध दुर्लभ शक्तियों में उसका रूपांतरण होता
रहता है. यह हर क्षण में होने वाली घटना है. उदाहारण के लिए एक विशेष क्षण में
ब्रहांड में भगवती आद्य शक्ति अपने विविध स्वरुप के साथ विद्यमान रहती है. लेकिन
उसी समय वह उर्जा रूप में अपने विविध स्वरुप को ग्रहण करती है. एक ही क्षण पे वो
कहीं किसी जिव की प्राण उर्जा बनती है, तो कहीं मानसिक उर्जा, कहीं शारीरिक बल,
कहीं स्वास्थ्य, तो कहीं वह उर्जा संहार शक्ति बन कर किसी को मृत्यु की क्रिया को
भी संपन्न कर रही है. लेकिन हो सकता है काल के एक छोटे से एकम में अर्थात क्षण में
ही शक्ति का पूर्ण परिवर्तन हो जाए. यह संभव हो सकता है की एक मरता व्यक्ति पूर्ण
स्वस्थ हो जाए और यह भी हो सकता है की एक पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त
हो जाए. यह सब काल विशेष का ही खेल है जो की वो एक विशेष शक्ति के माध्यम से
सम्पादित होता है. इसी लिए तो उपरोक्त श्लोक में काल की महत्ता के बारे में विवरण
दिया गया है की काल सर्व भूत
अर्थात सर्व जिव को अपने आप में निगलने की क्षमता रखता है, अर्थात वह गुह्य रूप
में है जिसके अंदर सर्व तत्व का लोप हो जाता है. अगर हम आज के आधुनिक विज्ञान की भाषा
का उपयोग करें तो इस तथ्य को ‘black hole’ के नाम से पहेचाना जाता है. इसके आगे
कहा गया है की काल वह है जो की प्रजा अर्थात जो भी उत्पित है उसका का संहार करता
है, अर्थात यह संहार क्रम है, तम गुन प्रधान है. जब सब कुछ निद्रा में है अर्थात
भ्रम है है या अनिश्चितता से गर्त है उस वक्त काल जागृत है, इसका एक अर्थ स्मशान
भी होता है, क्योंकि वह रात्री में चेतन है, तथा गुढ़ रूप से इसी का एक अर्थ
महानिशा होता है क्योंकी महानिशा ही सर्वचेतन होती है जब अन्य सभी क्रिया तथा जिव
शांत हो जाते है. और आगे श्लोक में यही कहा गया है की काल दुर्गम है, अजेय है,
अतिकठिन है जिसे समजा ही नहीं जा सकता है. क्यों की काल के अलावा किसी भी
ब्रह्मांडीय जिव की परिकल्पना ही असंभव है.
वस्तुतः
यह मात्र एक श्लोक नहीं है लकिन गूढार्थ से भरीहुई अपने आप में एक अति तीव्र
प्रक्रिया है, जिसे ग्रहणकाल में सम्प्पन किया जा सकता है. वस्तुतः इस साधना विधान
को अगर ध्यान से गुढ़वाचन किया जाए तो समजा जा सकता है की यह श्लोक महाकाली के
विविध स्वरुप के बारे में वर्णन करता है. प्रथम पंक्ति भगवती भगवती के
दक्षिणकाली स्वरुप का प्रदर्शन करती है जो की सर्व जिव को अपने अंदर समाहित कर
लेती है. दूसरी पंक्ति संहार क्रम की अधिष्ठात्री संहारकाली से सबंधित है. महानिशा
का प्रतिरूप शक्ति स्वरुप निशाकाली है जो की तीसरी पंक्ति बताती है, जब की चतुर्थ
पंक्ति गुह्यकाली से सबंधित है. इस प्रकार श्लोक महाकाली के चतुर्बीजोक्त मन्त्र
के बारे में विवरण देता है.
वस्तुतः
यह मन्त्र अपने आप में मन्त्रराज है क्यों की यह साधक के जीवन के चार पुरुषार्थ
युक्त पूर्ण जीवन प्रदान करने में समर्थ है. यह चार बीज महाकाली के चार विविध स्वरुप की शक्तियों से युक्त
है, जहां भगवती दक्षिणकाली व्यक्ति के जीवन में आकर्षण, सम्मोहन आदि क्षेत्र में
विशेष बल देती है वहीँ भगवती संहारकाली साधक के सभी शत्रुओ का स्तम्भन करती है.
साथ ही साथ भगवती निशाकाली साधक के जीवन में यश एवं कीर्ति की प्राप्ति करवाती है
एवं भगवती गुह्यकाली साधक के जीवन में विविध आध्यात्मिक पक्ष से सबंधित उन्नति के
द्वार को खोल देती है. इस प्रकार यह मन्त्र साधक को विविध फल की प्राप्ति करवा
देता है. लेकिन यूँ भी यह काल से सबंधित तथा समय के एक विशेष क्षण जहां पर महाकाली
और भी तीव्र हो जाए तथा काल में शक्ति का प्रवाह अर्थात भगवती आद्याशक्ति का विशेष
संचार तो ग्रहणकाल में ही संभव होता है. इस समय पे किये गए प्रयोग तथा साधना
पद्धति व्यक्ति को विशेष सफलता प्रदान करने में समर्थ है. ग्रहण का समय अति विशेष होता है किसी
भी मार्ग और मत के साधक के लिए. विशेष प्रक्रियाओ से निर्मित उर्जा जब ग्रहण समय
में निसृत विशेष उर्जा के साथ संपर्क में आती है तो साधक को तीव्र गति से परिणाम
की प्राप्ति होती है .
भगवती से
सबंधित यही चतुर्बीज मन्त्र को अगर ग्रहण समय में जाप किया जाए तो साधक उपरोक्त
विशेष लाभों को तो प्राप्त करता ही है लेकिन साथ ही साथ साधक के लिए यह एक अति
विशेष प्रयोग में भी परावर्तित हो जाता है.
यह प्रयोग
इस द्रष्टि से अति बेजोड है क्यों की यह इच्छापूर्ति प्रयोग है जिसे ग्रहण काल में
ही किया जा सकता है. हर एक व्यक्ति के जीवन में अपनी विशेष इच्छा एवं आकांशा होती
है, कई बार उसी इच्छा की पूर्ति के लिए कई प्रकारसे कोशिश करने पर भी तथा परिश्रम
करने पर भी इच्छा की पूर्ति जब संभव नहीं होती तो व्यक्ति को दैवीय शक्तियों का
आधार लेना चाहिए. अगर हम किसी भी इच्छा को रखते है जो की नैतिक द्रष्टि से उचित है
तथा हमारे मन में किसी को भी अहित पहोचाने का विचार नहीं है तो उस इच्छा की पूर्ति
तंत्र सम्मत है, तंत्र मार्ग एसी इछाओ की पूर्ति के लिए कई प्रकार के विशेष
विधानों को अपने आप में समाये हुवे है. और फिर ऐसे विधानों के नगीने से सब से
अनमोल रत्न भी इस साधना को कहा जाए तो भी यह अतिशियोक्ति नहीं होगी क्योंकी यह अति
सहज एवं सरल विधान है जिसे कोई भी साधक कर सकता है.
यह विधान
साधक को ग्रहण समय में करना चाहिए. साधक को यह प्रयोग ग्रहण समय में शुरू कर देना
चाहिए, भले ही फिर ग्रहण समाप्त हो जाए लेकिन साधना चल सकती है, अर्थात अगर २०
मिनिट का ग्रहण समय है तो उस समय में पूर्ण साधना प्रक्रिया कर लेना तो संभव नहीं
है, लेकिन ग्रहण काल में उस साधना को शुरू कर देना चाहिए. फिर २० मिनिट से ज्यादा
भी प्रक्रिया चलती रहे तब कोई समस्या नहीं है.
साधक
स्नान आदि से निवृत हो कर उत्तर दिशा की तरफ मुख कर बैठ जाए. इसमें आसन वस्त्र आदि
किसी भी प्रकार का दूसरा विधान नहीं है, साधक कोई भी आसन पर बैठ सकता है. साधक को
सर्व प्रथम गुरुपूजन एवं गुरुमन्त्र का जाप कर सदगुरुदेव से साधना में सफलता के
लिए आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.
साधक को
अपने सामने सरसों के तेल का एक दीपक जलाना है तथा अपने मन में मनोकामना को ३ बार
बोलकर भगवती श्रीमहाकाली को तथा उनके चारों रूप का ध्यान कर साधक उनके
चतुर्बीजमन्त्र का जाप करें. साधक को २१ माला मन्त्र का जाप करना चाहिए. साधक
रुद्राक्ष माला मूंगामाला या शक्ति माला का प्रयोग कर सकता है. अगर साधक के पास यह
माला न हो तो साधक बिना माला के भी यह प्रयोग कर सकता है.
ॐ क्रीं क्रीं क्रीं क्रीं फट्
(OM KREENG KREENG KREENG KREENG PHAT)
मन्त्रजापपूर्ण
होने पर साधक देवी को प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद प्राप्ति की एवं सफलता प्राप्ति की
प्रार्थना करे. इस प्रकार यह अति सहज प्रयोग पूर्ण होता है लेकिन मन्त्रजाप के काल
में ही साधक इस मन्त्र की तीव्रता को अनुभव कर सकता है. साधक मन्त्र के विश्लेषण
से ही अनुभव कर सकता है की यह प्रयोग कितना तीव्र है. साधक को ग्रहणकाल जैसे
दुर्लभ योग का पूर्ण लाभ प्राप्त करना चाहिए तथा ऐसे दुर्लभ प्रयोग को सम्प्पन कर
अपने जीवन के भौतिक एवं आध्यात्मिक दोनों पक्षों को पूर्ण रूप से उत्थान कर जीवन
के सुख भोग एवं आनंद को प्राप्त करने की और गतिशील होना चाहिए.
****NPRU****
3 comments:
thanks bahut sahi time par post mili
Post a Comment