Tuesday, May 31, 2011

is there any truth between sankalp or manauti


साधना में सिद्धि  लुभावना  मन भावन शब्द हैं, किसे सफलता  अच्छी नहीं लगती पर हर सफलता  के पिछ्छे  जहाँ एक दृढ  विस्वास होना हैं वही संकल्प शक्ति की अनिवार्यता को भी नकारा नहीं जा सकता ,आखिर इस संकल्प शक्ति की इतनी प्रधान ता  क्यों हैं .सूर्य की किरणों में  ताप हैं पर जब उसे एक बिंदु पर केन्द्रीभूत करदिया जाये तो अग्नि प्रज्व्ज्वालित  होने  में कितनी देर लगती हैं . ठीक इसी तरहशब्द  शक्ति  का हैं शब्द ही ब्रम्ह हैं ,हमारे  द्वारा  अछ्छा  या बुरा , मीठा आया कडवा जोभी शब्द बोला जायेगा वह भी उसी ब्रह्म का एक रूप हैं , तो कह सकते हैं संकल्प भी ब्रह्म का एक रूप ही हैं,यह संकल्प से  ही हमारे  द्वारा  किये जा रहे मन्त्र जप की दिशा  को  निर्धारित करता हैं ,

संकल्प भी कई प्रकार का होता हैं, साधारणतः इसे संस्कृत भाषा में ही कहा जाना चाहिये , पर सदगुरुदेव जी  की असीम क्रिया से इसे हम हिंदी में भी करके  यथोचित लाभ प्राप्त कर सकते हैं. एक तो सामान्य सी प्रक्रिया  हैं कीअपने सीधे हाँथ में जल ले कर
 मेरा नाम (अपना नाम ले)... मेरे पिता का नाम(अपना पिता का नाम ले) में .निखिल गोत्रीय ,(अपने शहर का नाम  ले)  शहर का निवासी  हु , ओर में इस साधना  को  आज से सदगुरुदेव भगवान परमहंस स्वामी  निखिलेश्वरानंद  जी की उपस्थिति में प्रारंभ कररह हूँ , प्रिय गुरुदेव आप मुझे इस साधना  में पूर्ण मनो वांछित  सफलता प्राप्त  हो ही ऐसा आशीर्वाद  प्रदान करे , कह कर जल जमीं पर छोड़ दे.

दूसरा तरीका हैं तांत्रिक पंचांग द्वारा इसमें यह दतिया (मध्य प्रदेशा ) से  बल्गामुखी पीठाधीश्वर पुज्य स्वामी जी महाराज द्वारा  प्रकाशित हैं , इसमें संस्कृत  में कैसे  संकल्प किया जाना चाहिए भिन्न तथ्य को एक साथ ले कर साथ ही साथ उन काल खंड के देवी देवताओ  के नाम का किस क्रम से उच्चारित  किया जाना जाना  चाहिए. थोडा सा कठिन पद्धति हैं . पर आप सदगुरुदेव जी द्वारा  दी गयी पद्धति ही  प्रयोग  करे. 

 फिर भी मूल भूत प्रश्न  अभी भी हैं की...

 साधक जब मन्त्र जप करता हैं तब  उसके द्वारा किये गए मन्त्र को उचित दिशा  होने से यह उसकी समस्त पूर्व जन्म संचित कर्म राशी को ही नष्ट करने में लग जाता हैं फल स्वरुप पहल प्राप्ति में बिलम्ब  होना स्वाभाविक हैं पर संकल्प के माध्यम से  आप इसे एक दिशा प्रदान करते हैं जिस से आपका  काम जल्दी ओर उचित तरीके से होता हैं.

  अनेक लोग अपने काम  की पूर्ति  के लिए किसी भी  भी लोक प्रिय देवी या देवता  के नाम की शपथ  लेकर ये कहते हैं की इतने दिन मैं यह काम यदि हो जायेगा तो  मैं आपके निमित्त यह  या यह  करवाऊंगा. इस  में भी कोई सच्चाई हैं क्या , सबसे पहले समझ लेना होगा की मंत्र योग क्या हैं वस्तुतः  मन्त्र योग कल्पना योग का साकार रूप हैं ,और यह तब ही साकार होता हैं  हैं जब साधक /व्यक्ति मान  ता हैं की वह किसी जीवित  तत्व से बातकर रहा हैं, उसकी  यह मानसिक भावना  ही उसके  कार्य को संभव  बनती  हैं तात्पर्य यह  हैं ," जाकी रही जैसी भावना " की  
पर एक विशेष  तथ्य  भी हैं की , इसे अपनी आदत नहीं बन लेना चाहिए , विशेष तः  यह महिला वर्ग में यह आदात  अधिकतर पाई जाती ,जब जब आपका कार्य इतने मात्र से हो रह हो तो किसे  फिक्र हैं साधना  या  श्रम , प्रथम तः तो  यह मानले की हर बार आपका कार्य हो ही जाये यह निश्चय नहीं हैं द्य्सरी  आपने  यदि कोई इस तरह की मानौती     मान  रखी हैं तो उसे कार्य पूरी होने पर करे ही, प्रशिद्ध संत उड़िया  बाबा  जीके जीवन में एक उनका शिष्य  अत्यधिक  परेशानी से ग्रसित था.
 एक बार वह अपनी समस्याए लेकर अपने गुरुदेव से मिला, उड़िया  बाबा   ने उसकी  बात सुन कर  कहा  की  कभी  कोई मनौती  तो नहीं मानी  थी , उसने कहा नहीं  गुरुदेव ..
 तब फिर बाबजी ने कहा की याद करो भले ही मुखसे न बोला हो पर कभी मन में मांगी हो,
 उसने कहा गुरुदेव हाँ ऐसा  तो हैं, तो उसे पूरी करो.
 पर गुरुदेव  मैंने तो बोला नहीं,
 पर बेटे .. ऐसा होता हैंशब्द तो उच्चारित हुआ ही फिर चाहे वह मुख से या मन में तो प्रभाव पड़ना ही हैं .
( कठिन तथ्य हैं एक दम से बुद्धि इसे  नहीं स्वीकार कर पाती  की ये क्या  बात हुयी   इस तरह  से तो (हमारे सोचने पर भी ...)हर बार हम में से कोई भी.... मित्रो मानना ही पड़ेगा ही की यह सारा  विश्व  वास्तव में एक  प्रभु की  मानसिक रचना  हैं . तो  दो मानसिक बाते में भेद कहाँ  हाँ शक्ति या मत्रगत भेद हो सकता हैं पर  प्रभाव तो होगा ही........ जो बात आपके मन में आ गयी उससे सम्बंधित उत्तर  या कार्य ब्रम्हांड में कहीं न कहीं  जन्म ले ने की प्रक्रिया भी  प्रारंभ  हो जाती हैं , क्योंकि हर सिक्के के दोपह्लू तो होंगे ही )
रहा  सवाल  की एक साधरण ओर एक सिद्ध /महायोगी  में दोनों के पास इच्छा तो हैं पर महायोगी  के पास शक्ति  हैं तो उसके साधरण संकल्प में कोई विकल्प नहीं होता हैं , इसलिए उसके इच्छा मात्र से  सारी प्रकृति वह कार्य  को करनेमें उनकी सहयोगी हो जाती  , साधरण व्यक्ति साधक  केबल  इच्छा   ही लिए होता हैं,
परजब बात हो सदगुरुदेव  या गुरुतत्व  की तो कहाँ भी गया  हैं
"मन्त्र मूलम गुरो वाक्य "
फिर सदगुरुदेव जी जो भी कहे मंत्र  ही हुआ,उसका शिष्य के लिए उतना ही महत्त्व हैं जितना किसी बीज मंत्रो से युक्त वाक्य का.
 पर कैसे , उनके श्री मुख से उच्चारित वाक्य में कोई बीजमंत्र  तो नहीं था वह कैसे हुआ मंत्र  हमारे लिए ,
 में  उदहारण  से अपनी  बात आपके सामने रख रहा हूँ जिस से  इस तथ्य को समझने में आसानी होगी.
भगवान आदि शंकराचार्य  कहते हैं की सदगुरुदेव का अनुग्रह पूर्ण  वाक्य की तू मुक्त हैं तो शिष्य मुक्त हैं . एक तरफ  तो आचार्य   किसी शिष्य  को मन्त्र दे  रहे हैं दूसरी ओर किसी शिष्य  को यह कह रहे हैंवास्तविकता यह हैं की हम चाहे गुरु तत्व की कितनी भी बात कर ले हम उसकी गहिनता  या उच्चता  या पवित्रता  को स्पर्श  भी नहीं कर पाते  हैं भले ही कितना भी जय गुरुदेव  कर  ले .ओर यों भी शिष्य  तो अज्ञानी ही होता हैं वह एक बार में बस समझ जाये तो यह उद्दात्त  परंपरा  का अंत ही न  हो जाये . 
स्वामी विवेकानंद  जी अपने दो सन्यासी को आज्ञा  दे कर कहा  की उतरांचल में जा कर जैसे भी हो एक अस्पताल का निर्माण करना हैं  तुम दोनों के लिए यही आज्ञा हैं ओर मेरी आज्ञा के बिना मेरे दर्शन के लिए भी यहाँ तुम दोनों लौट  कर नहीं आओगे.दोनोंसन्यासी  ने उस काल की सर्वथा साधन वाहीन   विपरीत परिस्थिति  में कितना संघर्ष  करके अपने गुरुदेवकी आज्ञा को संभव कर  दिखाया यह तो यह एक ही अलग ही कथा  हैं  . स्वामी यहाँ अपने दोनों शिष्यों को याद करते हुए प्रसन्नता  से अश्रुपूरित होते कहते थे की  मेरे वे  दोनों बच्चे गुरु वाक्य का पालन कर  परमहंस स्तर  पर पहुच गए हैं .. 
पर सोचिये स्वामीजी के देहावसान के समय समाचार मिलने पर भी अपने गुरुदेव के दर्शन को नहीं जा सकते थे ,वे दोनों वहां  उतरांचल में तडपते रहे  पर  गुरु आज्ञा /गुरु वाक्य को शिरोधार  कर उतरांचल  में ही  रहे .
अब हम सभो सोचें किहम कहाँ खड़े हैं ...... हम सब के इंतज़ार में सदगुरुदेव जी तो बाहें  फैलाये खड़े ही हैं ... 
आज के लिए बस इतना ही
**************************************
To have siddhita in sadhana is the very  attractive word and who not liked the word success, just  behind the success the hard work and the  will power ‘s utility can not be underestimated. why so much emphasis on will /sankalp.
Rays of sun has heat but if they are concentrated on a point than with in a few sec fire will automatically appears. Like that the power of word since word is the Brahma,  the word coming out of us either good or bad sweet or sour, is also a form of Brahma, than we can say that the word  used in sankalp is also a form of Brahma, and through this sankalp where should the power originated from this aim decides.
Theses sankalp may be many form  generally it is expected that it should be speak in Sanskrit but due to Sadgurudev ji grace we can speak in hindi and will get the same result. This is very simple process like that having a little water  in your right hand palm. 
I am (speak your own name), son/daughter/wife  of (speak the appropriate name ) with Nikhil gotra , I am resident of (speak the name of the city in which you are living) now from today onwards I am starting this sadhana for to fulfill following wish( name that)in the divine holy presence of Sadgurudev paramahansa swami nikhilishewaranand , o h mine beloved Sadgurudev please bless be with success in this sadhana.
Leave that water on the soil/floor.
Other way is  through taking the help of “tantrak panchang” published by  swami ji maharaj of ma Balgamukhi temple at datiya mp(india). In that it is very clearly defined that how in sanskarit using very different deity name with reference to vary our time  a sankalp should be used. And proper manner are how to be maintained, but it is little bit difficult , so it s better we will use the method suggested by /instructed by Sadgurudev to all of us.
Still the question remains..
When sadhak does the mantra jap than if not having the proper direction  than the effect of his mantra jap destroying the all his earned sins either from this life or previous ones.. than it is easily understand that why such a delay occurs. But through sankalp you can provide a direction and  your aim will fulfill early and in proper way.
Many people want to fulfill their work so a much better way   is  to ask dev /devita as a promise kindly do my work and in response to that if that happens than I will do such and a such as an offering, is there any truth in that . lets first understand that what is mantra yog, is the  out comes of kalapana yog means imagination. When any people thinking that he is talking to a live element and doing such a promises,, than according to his feeling that happens. Like as you feeling so you will  get.
Always remember this should not be used as a practice or habit. This usually happens most in female section. When your work is going to complete just because of that who has the interest to do /go for hard work or sadhana. First this is not a must thing that each time  your wish will be granted to you. Secondly if you made such an promise  than fulfill that .once upon a time a disciple of great sanit udiya babaji, came nearer to him and told about type suffering he was under going  in that, on listening to his problem babaji simply replied that had he eve make any manuti (promise) , he denied that, again baba ji said think again even in mental way.
 He replied yes , but Gurudev I never spoke .
 It does not matter that you spoke or not, words came out either from mouth or mental way it has an effect.
(very difficult  fact how we can accept that,  this means even we are thinking that also has an same effect as of speaking, dear one it’s the fact you must relies that what is this world , is a product of mental image of god as per hindu philosophy. than where is the difference lies between two mental thought, yes difference may be of power and magnitude… so the thought comes to your mind the answer related to that   just be taking shape some where in the universe. Since each coin always has two faces.)
Now the question  each one either a general common people and of a great mahayogi both has the sankalp byt the degree of power or I would say that the mahayogies has the power behind his will , what we are lacking we have only will, and hamayogi when made any sankalp there is no alternatives only a  firm unshakable thought so  the mother nature also follow according to that wish.
 But when talk about sadguru tatav or guru tatav, its being said that
 “Mantra mulam guro vakayam”(what has been said by Gurudev is a mantra )
When Sadgurudev spoke any  sentences whether that are having with beej mantra or simple word carries a meaning like mantra there is no difference.
But how that is possible both are one, since in ordinary statement if not having any beej mantra how can we treat that like a mantra.
Here I am giving an example which will help you to understand theses facts. Bhgvaan  aadi shakankarachary says that even a simple statement like you are free , so the shishy completely free from all the pash , but how is that possible same time he was giving an mantra instruction to other shishyas .truth is that whether how many time we claim that we knew guru tatav but the height , holiness, vastness can not not be ever touch by us, and very important facts that  shishy is always a ignorant and if each and every shishy understand in one time all the word as Gurudev spoke , than where will go this great guru shishy pramapara ie, order.
Once swami Vivekanand  instructed two of his sanyasi shishy  to go to uttranchal and do their best to built a hospital and without  his  permission never come back gain, even for guru darshan. So both sanyasi shishy with nothing money in hand moved to that forest area, and did their best , and how they were able to built the hospital was a another story, here swami ji remembering both his child  and usually he speak about them with tear flow in his eyes of happiness says mine both child already reached  stage of paramhans by following guru agya/guru vakya.
But think about a minute on getting the news of sami ji passing from worldly body , they cried but they could not move to see his beloved guru since they had no permission of swamiji(Gurudev). Such is the  following of guru vakya…
Now think about a sec where we all are standing…..
 Still our beloved Sadgurudev is  waiting for us  with aopen arms  only for us….
That’s enough for today….


Tantra kaumudi :(monthly free e magazine) :
Available only to the follower of the blog and member of Nikhil Alchemy yahoo group 

Our web sitehttp://nikhil-alchmey2.com
Kindly visit our web site containing not only articles about tantra and Alchemy but on parad gutika and coming work shop info , previous workshop details and most important about Poojya sadgurudevji 

Our Blog for new posts : http://nikhil-alchemy2.blogspot.com

Our yahoo grouphttp://tech.groups.yahoo.com/group/nikhil_alchemy/

****NPRU****

Why sadhana is on shakti peeth


शक्ति के बिना सृजन ही कहा , ओर बिना  सृजन के जीवन  का सौन्दर्य  ही कहाँ, ओर  सौन्दर्य के बिना  जीवन का मूल्य  ही कहाँ , क्योंकि सत्यम शिवम् सुन्दरम  तो  भारतीय जीवन दर्शन के  आधारभूत  वाक्यों  के एक वाक्यों से हैं . शक्ति के बिना  शिव भी शव हैं . फिर यह पीठ क्या हैं , साधारण अर्थ तो यही हैं की  देवी विशेष  के  किसी विशेष कार्य के याउनके किसी लीला  से अबिभूत  हुए या किसी संग  के गिरने से बना  एक दिव्यतम स्थल . भगवान् शकर  सती ओर दक्ष प्रजापति  से सम्बंधित  कथा तो सभी जानते हैं, तो से यहाँ दुहराना   ठीक नहीं. सच कहा जाये तो अनेको विज्ञानं  भारतीय साधन पक्षमें रहे हैं  जिनमें क्षण विज्ञानं, काल विज्ञानं, वायु विज्ञानं, जल विज्ञानंवैमनिकी  विज्ञानंयज्ञ विज्ञानअग्नि विज्ञानं, चन्द्र विज्ञानं, सूर्य विज्ञानं ध्रूम विज्ञानं  आदि नाम उन१०८ परम विज्ञानं में से हैं जिनमें से किसी भी एक का ज्ञाता होने ही  मनो आका   से तारे  तोड़ लाने के बराबर हैं . इसी तरह जो की प्रचलित नहीं हैं पर जिसके बारे में आधुनिक काल मैं  बहुत कम ही ज्ञाता हैं वह हैं "पीठ विज्ञानं"  
साधारणतः किसी भी प्रतिमा  को स्थापित करके कुछ मंत्रो का उच्चारण करदिया  ओर हो गयी  प्राण प्राण प्रतिष्ठा  ओर वह कहलाने लगा  एक  पीठ .  पर सत्य तो  हैं की  इतनी प्राण उर्जा की आवश्यक ता  होती की साधारण नहीं किसी अति वशिष्ट  साधक योगी   ही निर्माण कर सकते हैं किसी भी  पीठ का ,
महायोगी  अघोरेश्वर भगवान् श्री राम कहते थेकी किसी भी मदिर  के बारेमें जब तक उसकी प्राण प्रतिष्ठा  किसने    करवाई  हो    मालूम  हो   तो हर मंदिर के सामने झुकना नहीं चाहिए, इससे तुम्हारी उर्जा  सीधे उस दिव्यता में जाने की अपेक्षा  जिसने प्राण प्रतिष्ठा करवाई होगी  उसके पास चली जाती हैं.  
पर एक साधक को इस से  क्या , जब सारे  विश्व में इश्वर हैं तो  किसी स्थान विशेष पर क्यों  जाना . पर सच्चाई इसके विपरीत हैं ये वह जगह हैं जहा कैसी महासाधक  या  अनेके महायोगी ने ने अपने वषों का तपस्या  ओर प्राण उर्जा  से उस स्थान को इतना  प्रभावशाली बना  दिया हैं, वहां पर उस उर्जा  विशेष की सघनता  इतनी अधिक हैं  की सामान्य साधक उस अति विशिस्थ वातावरण में अपनी अभीष्ट सिद्धि थोड़े से ही प्राप्त कर लेता हैं  

साधना  की सिद्धता   तो तभी सभव हैंजब साधक के  मुख से नहीं   बल्कि उनके प्राणों से मंत्र जप हो रहा हैं,  उसका  रोम रोम से मन्त्र उच्चारण  हो रह हो, पर कितने प्र तिशत यह संभव हो पाए ये तो  कठिन सा प्रश्न  हैं    ओर  इसी कमी की पूर्ति के लिए तो  हमें शक्ति पीठ पर या किसी  भी मदिर विशेष में साधना  करने के लिए कहा जाता हैं


घर की अपेक्षा  पवित्र पेड़ के नीचे १० गुना लाभ , पवित्रपेड़  कीअपेक्षा  गाय   के पास  १० गुना  लाभ ,. फिर  मदिर में इन सबका  का १० गुना, फिर  पवित्र नदी मैं इन सभी की अपेक्षा  १० गुना अधिक लाभफिर पर्वत  शिखर में इन सभी  का १० गुना आधिक लाभपर इनका का अनंत गुना लाभ श्री गुरु देव चरणों में , फिर यदि वह घर सदगुरुदेव निवास रहा हो तो क्या कहना  कहना .उस स्थान के लाभ  का वर्णन  तो  वर्णातित  हैं .
 उस स्थल पर उस देव शक्ति की प्रधानता रहती हैं , और न  केबल उस से सम्बंधित देव शक्तियों  या जिनकी वह  प्रधान हैं  या यस जिस वर्ग से सम्बंधित हैं  उसकी साधन में आशातीत लाभ हो  ता ही हैं. 
पर घर पर ही क्यों नहीं , इसकारण  कुछ तो तर्क इस संबंधमें  स्वीकार योग्य  हैं कुछ हमारी बुद्धि में  आसानी से आयेंगे नहीं पर फिर भी ... घर में  महिला वर्ग माता  , बहिन, और स्नेहित व्यक्तियों के रूप में रहता ही हैं , कुछ काल विशेष में उनके स्पर्शितभोजन    अन्य चीजो में सावधानी रखना चाहिए , जो की संभव नहीं  हो पाता. हमारी  घरपर हमारे पूजा स्थान की स्थिति, (यहाँ पर मेरा तात्पर्य  टोइलेट्स/ बाथरूम से उसका संपर्क होना  भी एक बड़ी बाधा  हैं.  दिन प्रतिदिन के कार्यों में क्षय  हुए  उर्जा  भी एक प्रमुख कारण हैं .
 पर जब किसी पीठ पर हम होते हैं तो हम वहां पर  क्यों आये हैं ओर वहां के दिव्य वातावरण  जिसे हम  भली भंतिपहली बार में महसूस न कर पाए पर  हमारी चेतना  को विस्तृत  करता  है  वहां पवित्रता युक्त  प्राण उर्जा, ब्रम्हांडीय उर्जा , देव लोकों से सम्पर्कित उर्जा ओर वहां उपस्थित ज्ञान अज्ञात प्रकट अप्रकट योगी जन हमें सहायता  करते हैं  . चाहे हमें पता  चले या  चले   

हमें यह ध्यान रखना  चाहिए की जिस पीठ का हमने चुनाव किया हैं  वह हमारी द्वारा की  जाने वाली साधना  किप्रकृति से मिलता हैं या नहीं .यह ऐसा नहीं ही की  हम मानलो माँधूमावती  की साधना कर  रहे हो ओर माँ बगलामुखी के पीठ में हो. तो यह तो उचित  नहीं हैं हर देव वर्ग एक विशेष  तत्व से प्रभावित होता ही हैं , तो दो विपरीत तत्व से सम्बंधित  साधना  एक साथ नहीं करे,इस बारे में आपका मार्गदर्शन सदगुरुदेव जी/गुरुदेव  त्रिमूर्ति जी   कर सकते हैं,
अब्ब यह तो हमें निश्चय करना हैं की हम एक तरफ बैठे बैठे जय गुरुदेव कहते रहे हैं या फिर वह सदगुरुदेव तत्व जो केबल ज्ञानमूर्ति कह कर सम्पूर्ण ब्रम्हांड में प्रन्शंषित हैं  उसके ज्ञान को आगे बढ़कर अपने में  समाहित करे . और अपना जीवन  श्री सद्गुरुदेव्जी./गुरुदेव त्रिमुर्तिजी के  द्वार दिए गए आदेशों  ओर बताये गए मार्ग पर आगे बढे,,,
****************************
Without the shakti can creation be possible?, and without creation  what will be the beauty of  life. And without is there any value of  life. Satam shivam sundaram is the  on of the basic  foundation of Indians culture., without shakti even shiv is like corpse. than what is this peeth . general meaning what it stands for Is that is the place connected to some divine work, place appear because of and divine one, or related to where any part of divine one falls on there ,a divine place. Every body knew that  the story relayed to ma sati , Bhagvaan shiv, daksh prajapti , so need not to be repeats here. There many branch of science exist in the bhartiya sadhana paddhati , like kshan vigyan, kaal vigyan, vayu vigyan, jal vigyan, vaimaniki vigyan,  yagya vigyan,  agni vigyan, shandra vigyan, surya vigyan. Dhroom vigyan are a part of 108 vigyan list.  And having knowledge in any one of them is like  very tough and  difficult task ever. Theses are not easily available and even modern science knew very little about that, like in between them is  “peeth vigyan”
In general having any statue and just do small ritual  and speak some mantra and the life inducing process  be completed ,  the place can be now onward called peeth,  the truth is the  such a huge amount of pran energy  Is needed that only a very high  yogi can  make such a peeth.+
Aghoreshwar Bhagvaan used to say that do not bow down in front of any temple simple without knowing who the person responsible for life inducement of  that statue,  if you do that may be all your divine energy get lost instead of reaching to divine, that reaches to the person who did the process.
But why we need to think that when god is everywhere  than thinking this way is not limited  his existence.  But the truth is very much different  theses are the place where either any mahayogi  or any group of great yogies did the tapsay and that’s why it is there divineness that place is charged with th e atom of divinity that  even a general sadhak id do the sadhana process there within a very small time  he will get his  aim.
Siddhi in sadhana can be achieved  only when mantra jap is happening from not from mouth but with pran. And each rom rom is chanting the mantra, but how many of us can do that way is a question. And to over com ethis weakness we have been asked to go  any peeth .
  If you do sadhana in your home its good , but if you do that in  near of any holy tree 10 times more positive gain , if nearer to  cow than 10 times more than previous, if in any temple than 10 times more than previous, if nearer to any holy river than again 10 times to aal the previous one, if you do any the peak of  mountain than , 10 times to previous one., abut to nearer to shree Gurudev than  million times greater than all the previous one. And if that will be the  home of Sadgurudev than no one can say that  what  will be the  magnitude. Countless.
Shakti has much effect on the place where she belongs and noy onlt that but  all the related section of divinity are also  whose varg she was the  main sources  or where she belongs , if related sadhana will  be fruitful many times.
 But why not these sadhana  should be done in home . some of the logic are understandable and some are  not easily digestible… but.. in our home our mother sister and our dear and near one belongs to woman sect lives with us. And in some specific time  the food touch by them are the room where we are doing our sadhana if they pass through that , or  the location of our pooja room(here my means is  that whether that connected to toilet or bathroom through  walls and our daily working also consumes a lot of energy, all theses reason may snatch a success from us.
In peeth, the atmosphere charged with  divinity expanded our  chetna , and also highly suited to us since the holiest vibration, universal energy , the energy coming from various loks and the various yogies who are present there either in invisible or visible form are also directly or indirectly help us. So a success will be  much higher. since knowingly or unknowingly there blessing with us.
One must be very careful  reading the selection of peeth as per the sadhana we are going to do, like if any one want to do the ma dhoovati sadhana and select a place of ma Balgamukhi peeth  than it wonot help much since each dev varg related to any specific tatv and two very different tatv related dev sadhana should not be done side by side,  you can get  direction inthis matter from Sadgurudev ji / pooja paad Gurudev  trimurtiji ..
Its not the time to decide that either we chant that jai gurudev jai gurudev or move forward to accept and digest the gyan spread by Sadgurudev ji , since “kebal gyan murti “is the true form of him, so move ahead and become a part to fulfill the dream and ideals of Sadgurudev ji/ Poojya paad Sadgurudev ji……


Tantra kaumudi :(monthly free e magazine) :
Available only to the follower of the blog and member of Nikhil Alchemy yahoo group 

Our web sitehttp://nikhil-alchmey2.com
Kindly visit our web site containing not only articles about tantra and Alchemy but on parad gutika and coming work shop info , previous workshop details and most important about Poojya sadgurudevji 

Our Blog for new posts : http://nikhil-alchemy2.blogspot.com

Our yahoo grouphttp://tech.groups.yahoo.com/group/nikhil_alchemy/

****NPRU****

Friday, May 27, 2011

Divine way of contolling Phantom and ghost



अक्सर भूत प्रेत का नाम सुनकर लोगो में भय व्याप्त हो जाता है उन्हें सिद्ध करने की कौन कहे,वैसे भी उन्हें सिद्ध करने की जो क्रियाएँ वर्णित होती हैं वो कम से कम सामान्य साधको और कमजोर मनोमष्तिष्क वालों के लिए तो नहीं है.ऊपर से ये भ्रान्ति की जो इन्हें सिद्ध करता है उसे ये तकलीफ दते हैं, साधक का बचा खुचा मनोबल भी समाप्त कर देते हैं.परन्तु ये सभी तथ्य वास्तविकता से कोसो दूर है. भूत प्रेत तो अपनी मुक्ति के लिए बैचेन ऐसी आत्माएं होती हैं जो किसी भी प्रकार अपनी मुक्ति चाहती हैं और परोक्ष अपरोक्ष रूप से सहयोग के लिए तत्पर होती हैं,वे सही और गलत कार्य दोनों कर सकती हैं परन्तु,जब साधक उनका दुरूपयोग करता है तो उन आत्माओं की तो मुक्ति हो जाती है पर साधक का जीवन दूभर हो जाता है. लेकिन उनका सदुपयोग करने पर आप जहाँ उन आत्माओं को मुक्त होने में माध्यम की भूमिका निभाते हो वहाँ किसी भी प्रकार हानि से भी सुरक्षित रहते हो.प्रस्तुत पद्धति किसी भी प्रकार से हानि रहित और प्रभावकारी है और इसे कोई भी साधक कर सकता है ,इस साधना की वजह से सिर्फ उच्च संस्कारों वाले प्रेत या भ्होत ही आपके वश में होते हैं ,जो एक सच्चे मित्र की भांति बिना नुक्सान पहुचाए हमेशा आपकी मदद को तत्पर रहते हैं.
   अमावस्या के दिन स्नान कर पूर्ण पवित्रता के साथ व्रत रखे, फलाहार करे और लाल वस्त्र धारण करें, सात्विक रूप से प्रेत का चिंतन करे, वो पूर्ण रूप से सहयोगी बन कर मेरे साथ मित्रवत रहे ,यही चिंतन आपके मन में होना चाहिए.रात्रि में पीपल वृक्ष के नीचे जाकर पीपल के पांच हरे पत्तों पर पूजा की पांच सुपारी रख कर उनमे प्रेत शक्ति का ध्यान किया जाना चाहिए , फिर लोहबान अगरबत्ती ,काले तिल और फूल अर्पित करें और पीपल के पत्तों पर ही दही चावल का भोग गुलाब जल छिड़क कर लगादे  और काली हकीक माला से वही खड़े खड़े ११ माला निम्न मन्त्र की करें.
मन्त्र- क्रीं क्रीं  सदात्मने भूताय मम मित्र रूपेण सिद्धिम कुरु कुरु क्रीं क्रीं फट्.     
         और मन्त्र जप के बाद प्रार्थना करे की आप मेरी रक्षा करे और मेरी मित्र रूप में सहायता करे , ये क्रम मात्र ३ अमावस्या तक आप को करना है अर्थात प्रत्येक अमावस्या को को मात्र ३ बार ऐसा करना है.३ अमावस्या को सद् रूप में भूत आपके सामने आकार आपकी सहायता का वचन देता है.और ३ वर्ष तक साधक के वश में रहता है.
**********************************************

   Often whenever people hear ghost ghostly name they filled with a prevalent fear. So who ll say to prove them, in anyways the ways by which they can be proven are really not meant for a normal person or weak hearted person. Upon that various illusions are spreader that whosoever proves them is always troubled. Even they finished off the remaining confidence by doing such acts. But all these facts are very far from reality. Phantom Ghosts are such souls who are restless for their liberation in any way to his release by direct and indirect are willing to cooperate. They performs both type of work whether it is good or bad, right from wrong but when the seeker misuse them becomes the salvation of souls is the seeker's life is miserable. But their utilization on where you play the role of the medium to be free spirits there is protected from any harm. So present’s u a harmless from any and effective method and it can be done by any seeker, Due to this sadhna only well discipline and high values of Phantom or ghosts get in your control, who remains with u like a true friend without the harming and  always ready to help you.
    On day of AMAVASYA take shower and keep fast for whole day with purity, only have fruits and wear red cloths, with divine and pious way just remember the ghost and phantom whole day, think that they remain with u are friendly to me to be fully cooperative, this thinking should be in your mind. In night go under the Bodhi tree, take five green leaves and keep five nuts of worship and should keep in mind the ones that phantom power, then myrrh incense sticks, black sesame and laid flowers, then keep curd rice on that leaves then sprinkle rose water on it. And their only on standing mode just do the chanting 11 rosary of black mala from the following mantra.

Mantra : Om kreem kreem sadaatmane bhutay mam mitra rupen siddhim kuru kuru kreem kreem phat.

          After chanting the mantra and pray that you bless me and remain with me as my friend, to this order, you have to do that is just for three times on moon to the moon every time. Then just after 3 moon as the divine forms appears in front of u and promise u help and for 3 years remains in the hands of the seeker.  

****NPRU****

Gopniya Shukra Tantra Sadhna – Essential for any Devotee



गुरुदेव कल फिर मेरे साथ वही घटना घटित हुयी है , आखिर मेरा क्या दोष है? पूर्ण मनोयोग से मैं पिछले कई वर्षों से ये साधना कर रहा हूँ पर जब भी मैं सफलता के निकट पहुचता हूँ , हर बार बस वही घटना घटित हो जाती है. आखिर किन कर्मों का फल मैं भुगत रहा हूँ? क्या कमी है मेरी साधना में.
   शिवमेश भाई सदगुरुदेव के चरणों से लिपट कर रोते हुए कह रहे थे. ना तो उनकी सिसकियाँ बंद हो रही थी और न ही उनका प्रलाप.
  मैं दरवाजे पर खड़ा था और गुरुदेव ने मुझे पानी का गिलास लेकर भीतर बुलाया था. मैं पानी का गिलास लेकर जब भीतर पंहुचा तो ये आवाज मेरे कानों में पड़ी. वे रोते हुए कह रहे थे – हे गुरुदेव न तो कभी मैं विषय वासनाओं का चिंतन ही करता हूँ और न ही कभी कोई तामसिक आहार का सेवन ही मैंने किया है, मैं स्वयं पाकी (खुद भोजन बनाकर खाने वाला) हूँ , तो जब ऐसी कोई गलती मैंने की ही नहीं तब  साधना के मध्य कामुक चिंतन और स्वप्नदोष कैसे संभव है???? और जब भी मैं साधना के अंतिम चरण की और अग्रसर होता हूँ ये क्रम घटित होने लगता है.
 पिछले १७ वर्षों से मैं इस स्वप्न को साकार करने में लगा हूँ और हर बार माँ ललिताम्बा का प्रत्यक्षीकरण बस स्वप्न ही बन के रह जाता है. ब्रह्माण्ड स्तम्भन, ब्रह्माण्ड भेदन  और अष्टादश सिद्धियाँ तो मेरा सपना ही रह जाएँगी. अब मुझे इस जीवन से कोई मोह नहीं है,मैं इस शरीर को नष्ट कर देना चाहता हूँ.....
बच्चों के जैसे बाते न करो- सदगुरुदेव ने डपटते हुए कहा .
  तुम जिस सफलता को पाना चाहते हो  उसके लिए साधक अपना जीवन लगा देते हैं . क्या ब्रहमांड भेदन इतना सहज विषय है की बस उठे और हाथ बढाकर उसे वृक्ष से तोड़ लिया. अरे जब सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की क्रियाओं में ही आपका हस्तक्षेप हो जाये तो भला बाकी क्या रह जाता है .
     तो फिर मैं क्या करूं ??
    अच्छा बताओ मानव जीवन के चार पुरुषार्थ कौन कौन से हैं- सदगुरुदेव ने पूछा.
जी धर्म,अर्थ,काम और मोक्ष .
ठीक, पर क्या तुम्हे पता है की मोक्ष का अर्थ मृत्यु कदापि नहीं होता . वास्तव में मोक्ष को लेकर भ्रांतियों के शिकार हैं सभी. मोक्ष तो समस्त इच्छाओं के पूर्ण होने पर पूर्ण तृप्त होने की क्रिया है जहाँ पर कोई वासना, कोई चाह शेष न रह जाये. पर हम तो भ्रम जाल में फँसे हुए हैं. और मनुष्य जब साधक बनकर पूर्णत्व अर्थात मोक्ष के मार्ग पर बढ़ता है तो उसकी अपनी सहचरी ये प्रकृति उस परम लक्ष्य तक पहुचने के पहले उसे भली भांति परख लेती है. और तुम्हे पता है ये परीक्षा कहाँ होती है ??
जी मुझे नहीं पता ...
देखो हमारी सभी शक्तियाँ और हमारी कमजोरियां हमारे भीतर ही होती है , हैं ना.
जी बिलकुल है .
तब क्या तुम्हे ये नहीं पता की शास्त्र क्या कहते हैं. शास्त्र का ही उद्घोष है “ यत् पिंडे तत् ब्रह्मांडे” अर्थात जो कुछ हमारे भीतर है वही इस बाह्यागत ब्रह्माण्ड में दिखाई पड़ता है. और जिस प्रकार प्रकृति की सुंदरता हमें बाहरी रूप से दिखती है उसी प्रकार  उसकी न्यूनता और सामर्थ्य हमारे भीतर ही होता है . और तुम खुद ही सोचो जो हमारे भीतर होगा उसे किसी अन्य की अपेक्षा हमारे कमजोर पक्ष की कही ज्यादा जानकारी होगी. परन्तु प्रकृति का परिक्षण व्यक्ति विशेष के लिए भिन्न भिन्न प्रकार का होता है . सामान्य मानव को उसकी दमित वासनाओं में उलझा कर वो लक्ष्य के बारे में सोचने का समय ही नहीं देती और एक आम इंसान अपने लालच का मटका भरते भरते ही इस जीवन से चला जाता है. परन्तु जब कोई अपनी नियति को प्राप्त करने की और कदम बढाता है तो उसे सबसे पहले इसी प्रकृति का विरोध झेलना पड़ता है.
भला ऐसा क्यों??
क्योंकि जब आप अपनी नियति अपने अस्तित्व को प्राप्त करने की और अग्रसर होते हो तो उसका अर्थ होता है पूर्णता को प्राप्त कर लेना, क्यूंकि विराटता सिर्फ श्री कृष्ण में ही नहीं बल्कि प्रत्येक मनुष्य में निवास करती है. और अपने अस्तित्व को जान लेने का अर्थ ही होता है अपनी विराटता को समझ लेना.तब ऐसा क्या है जो हम संभव नहीं कर सकते , ऐसा क्या है जो हमारी इच्छा मात्र से हमें प्राप्त नहीं हो सकता तब प्रकृति आपकी सहचरी बनती है न की स्वामी, परन्तु तब भी वो विराट  मानव प्रकृति के नियमों की अवहेलना नहीं करता , क्योंकि विराट  भाव मिलने का दूसरा अर्थ पूर्ण विवेक की प्राप्ति भी तो होता है . परन्तु ये इतना सहज नहीं होता, क्योंकि जन्म के साथ ही मानव प्रकृति के चक्र में फँस जाता है. या ये कह लो की हमारे जन्म के पहले ही प्रकृति को ज्ञात होता है की हम क्या बनेंगे. तब उसके लिए तो रास्ता आसान हो जाता है .
वो कैसे ??
 क्योंकि हमारा जीवन प्रकृति की उन्ही शक्तियों में से एक नवग्रहों के अधीन हैं . और ये नवग्रह ही उन चारो पुरुषार्थों  के प्रतिनिधि हैं. और सामान्य ज्योतिष इन बातों को नहीं समझ सकता . इसके लिए ही तो जीवन में सद्गुरु की आवश्यकता होती है.
   वे ही बता सकते हैं की कौन सा ग्रह तुम्हारे लिए प्रतिकूल है और कौन सा अनुकूल. पर धर्म पथ पर या मोक्ष के मार्ग में जो सबसे बड़ा व्यवधान होता है वो होता है काम भाव का अति आवेग , वो भी साधना के दिनों में और हद तो तब होती है जब वो आवेग साधनात्मक इष्ट , समबन्धित देवी देवता  और यहाँ तक की गुरु के प्रति भी हो जाता जाता है . और यही पर साधक के बस में कुछ नहीं होता. जहाँ जीवन में आर्थिक या अध्यात्मिक उन्नति का परिचायक शनि होता है , वहीं पर उसकी दमित काम भावना, कुत्सित या सुप्त विचार, साधनाओं में व्यवधान के रूप में कामुक चिंतन, स्वप्न दोष, आसन पर बैठने की क्षमता में न्यूनता,चित्त की बैचेनी और आसन स्खलन आदि का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करता है , शुक्र स्त्री ग्रह है, सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक है पर तभी तक जब तक उसकी शक्ति संतुलित है . परन्तु ९७% व्यक्तियों की कुंडली में ऐसा नहीं होता है . वे शनि,मंगल अथवा राहू केतु की शक्ति को तो मानते हैं और उसका समाधान करने का भी प्रयत्न करते हैं पर शुक्र को तो गिनती में ही नहीं रखते , अरे बारहवाँ भाव मोक्ष का तो है पर यदि उसमे शुक्र की पूर्ण संतुलित अंशों में निरापद उपस्थिति हो जाये तो ये सोने में सुहागा ही होगा. अब हर कुंडली में तो ये नहीं हो सकता परन्तु यदि शुक्र को प्रयासपूर्वक व्यक्ति संतुलित कर ले  तो निश्चय व्यक्ति को इसके सकारात्मक परिणाम मिलते ही हैं. यथा साधना में पूर्ण सफलता,प्रबल आकर्षण क्षमता,ऐश्वर्य, विशुद्ध प्रेम की प्राप्ति और सबसे बड़ा काम भाव पर विजय,यदि सामान्य रूप से एक आम व्यक्ति भी इस साधना को संपन्न कर लेता है तो उसे भी अद्विय्तीय सुंदरता,पूर्ण ऐश्वर्य और विशुद्ध प्रेम की प्राप्ति होती ही है.यदि कोई स्त्री या पुरुष अपने आप को कुरूप मानता हो या सौंदर्य में वृद्धि करना चाहता हो तो ये एक अद्भुत प्रभावकारी साधना है. और तंत्र अपनी कमियों को स्वीकार कर विजय प्राप्त करने की ही क्रिया है, ना की उसका दमन करने की. तुम भोजन में सात्विकता बरत सकते हो पर तुम्हारे शरीर, तुम्हारे चिंतन का जो प्रतिनिधित्व कर रहा है उसके लिए तुमने क्या किया? क्या कभी ये सोचा है ? तुम अकेले नहीं ८०% साधक इसी बाधा में फस कर सफलता से कोसो दूर रहते हैं.
आपने मेरी आँखे खोल दी- शिवमेश जी सदगुरुदेव के चरणों में गिर पड़े .
अब आप बताइए मैं इस क्रिया को कैसे संपन्न करूँ.
देखो शिवमेश  हो सकता है की हमें लगता हो की हमारे जन्मचक्र में ग्रह अनुकूल बैठा है पर वास्तव में ऐसा नहीं होता है . आज जो जन्मकुंडली का स्वरुप समाज में प्रचलित है वही मतभेद में घिरा हुआ है ,किसे जन्म समय मानें यही स्पष्ट नहीं है तो कुंडली का सही निर्माण और विवेचना कैसे संभव होगी.और मानव के जीवन में सिर्फ इस जीवन का नहीं बल्कि पिछले जीवनों का भी प्रभाव रहता है  क्योंकि ये तो एक श्रृंखला है जो उत्पत्ति से अभी तक चली आ रही है. हो सकता है की आज तुम्हारा शुक्र अनुकूल हो पर विगत किसी जीवन में तुम उसकी प्रतिकूलता से पीड़ित रहे हो तब ऐसी दशा में उसका साधनात्मक परिहार कर लेना कही ज्यादा बेहतर रहता है . ऐसे में वो तुम्हारी साधना में बाधा भी नहीं बनेगा उलटे तुम्हे अनुकूलता देकर तुम्हारे अभीष्ट को भी दिलवाएगा. प्रत्येक साधक को अपने जीवन में इस साधना को एक बार अवश्य कर लेना चाहिए और हो सके तो अपने साधना जीवन के प्रारंभ में ही ऐसा कर लेने पर कही ज्यादा अनुकूलता होती है . और इस साधना को कोई भी कर सकता है , ये विचार करने की कोई आवशयकता नहीं की हमारी कुंडली में शुक्र या अन्य ग्रहों की क्या स्थिति है.
  इतना कहकर सदगुरुदेव ने इस साधना का विधान उन्हें बता दिया , और उन्हें प्रणाम और श्रृद्धा अर्पित कर शिवमेश वह से प्रसन्न मन से चले गए.
  गुरुदेव अब ये पानी ?????
अब इसकी कोई जरुरत नहीं –सदगुरुदेव ने मेरी तरफ देखकर मुस्कुराकर कहा .
   बाद में मैंने भी इस साधना को संपन्न कर इसके लाभ को प्राप्त किया और कई वर्षों बाद माँ कामाख्या पीठ में अचानक कालीदत्त शर्मा जी के यहाँ जब शिवमेश जी से मेरी मुलाकात हुयी तो उनका चेहरा सफलता के प्रकाश से जगमगा रहा था. मेरे पूछने पर उन्होंने बताया की हाँ सदगुरुदेव के यहाँ से लौटने के बाद उन्होंने इसी साधना को किया और इसके बाद उस साधना को संपन्न किया तो माँ ललिताम्बा की वो अद्भुत साधना पहली बार में ही सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी , और मुझे वो सभी सिद्धियाँ प्राप्त हो गयी जिनके लिए कई वर्षों से मैं साधना कर रहा था . उन्होंने अपनी साधना शक्ति से कई अद्भुत कार्य भी करके मुझे दिखाए. सदगुरुदेव ने जो विधान बताया था वो मैं नीचे वर्णित कर रहा हूँ.
अनिवार्य सामग्री-सफ़ेद आसन व वस्त्र(साधक सफ़ेद धोती और सध्काएं सफ़ेद साडी का प्रयोग करे), ताम्र पत्र या रजत पत्र पर उत्कीर्ण चैतन्य और पूर्ण प्राण प्रतिष्ठित शुक्र यंत्र,सफ़ेद हकीक की माला, घृत दीपक,अक्षत , सफ़ेद पुष्प(मोगरा मिल सके तो अतिउत्तम),खीर आदि.
प्रातः काल स्नान कर सफ़ेद धोती धारण कर पूजा स्थल में बैठे और आग्नेय (दक्षिण-पूर्व) दिशा की और मुह कर बैठे , पूर्व भी किया जा सकता है. सामने बाजोट पर सफ़ेद रेशमी वस्त्र बिछा ले और उस पर चावलों की ढेरी बनाकर उस पर शुक्र यंत्र की स्थापना कर ले . हाथ में जल लेकर शुक्र साधना में पूर्ण सफलता प्राप्ति के लिए सदगुरुदेव और भगवान गणपति से प्रार्थना करे. तत्पश्चात गुरु मंत्र की ४ और गणपति मन्त्र की १ माला संपन्न करे , इसके बाद शुक्र का ध्यान निम्न मन्त्र से करे. और इस ध्यान मन्त्र को ५ बार उच्चारित करना है.
हिमकुंद मृणालाभं दैत्यानां परमं ब्रहस्पतिम्.
सर्वशास्त्र प्रवक्तारम् भार्गवं प्रणमाम्यहम् ..   
   इसके बाद उस यंत्र को जल से स्नान करवा ले और अक्षत की ढेरी पर स्थापित कर उसका अक्षत,चन्दन की धूपबत्ती, घृत दीप, पुष्प, नैवेद्य  आदि से पूजन करे.पूजन करते हुए
ॐ शुं शुक्राय नमः अक्षत समर्पयामी ,
 ॐ शुं शुक्राय नमः पुष्पं समर्पयामी , धूपं समर्पयामी .....
   आदि कहते हुए पूजन करे. तत्पश्चात निम्न मन्त्र की ५१ माला जप करे और ये क्रम १४ दिनों तक करना है जिस्सके साधना में पूर्ण सफलता की प्राप्ति हो और सभी लाभ मिल सके.
मन्त्र- ॐ स्त्रीम् श्रीं  शुक्राय नमः     
  और प्रतिदिन जप के बाद मन्त्र के अंत में ‘स्वाहा’ लगाकर उपरोक्त मन्त्र के द्वारा सफ़ेद चन्दन बुरे की २१ आहुतियाँ डाले , ये नित्य प्रति का कर्म है ,जिसे १४ दिनों तक करना ही है ,इसके पश्चात जप पुनः एक माला गुरु मन्त्र की करके जप समर्पण कर आसन से उठ जाये.
अपने २४ वर्षों के साधनात्मक जीवन में मैं हजारों गुरुभाइयों और साधकों से मिला हूँ और उनमे से बहुतेरे को मैंने इन्ही समस्या से पीड़ित पाया है . और इसी कारण मैं सदगुरुदेव से प्रार्थना कर उस अद्विय्तीय साधना को आप सभी के समक्ष रखा है ये विधान अभी तक गुप्त रखा गया था. यदि आप इसे अपनाएंगे तो यकीन मानिये आपको कदापि निराश नहीं होना पड़ेगा. अब मर्जी आपकी है.         
********************************
Shivmesh Brother - Gurudev, yesterday also, the same incident happened with me…..What’s my fault???? I am performing this act whole heartedly from so many years, but the moment I reach near to the success, each time the same incident happens…..For what reason, I am suffering for this…..Where I am lacking in my devotion ????

Shivmesh brother was crying in front of Sadgurudev….Neither his sobbing stopped nor he stopped crying…
                                
I was standing on the main door as Sadgurudev has called me up with a glass of water….When I was about to enter in the room, I heard this conversation….He was yelling with tears in his eyes that

Shivmesh Brother -Sadgurudev I am never engaged in the materialistic things nor I have ate any Non-vegetarian food, I myself cook the pure vegetarian food….When I have not done any mistake, then how the indecent feelings and Nocturnal Emission (Swapnadosh) are possible????? And whenever I reach at the last point of my devotion, this happens…..
                          
From last 17 years, I am trying my best to achieve my this dream and every time it becomes just a dream to feel the experience of Maa Lalitamba…..I think all the acts like Brahmand Stambhan, Brahmand Bhedan and Ashtadash Siddhi will become only dream of mine…..I am no more interested in my life and I want to end this life….

Sadgurudev – Don’t act childish….You want to achieve that success for which the devotees give their whole life…. & what do you think that Brahmand Bhedan is such an easy subject that you just raise your hand and it will come like a fruit from the tree…..When the interference occurs in the work of the Universe activities, then what next remains????

Shivmesh Brother - Then what will I do???

Sadgurudev – Ok, now tell me what are the four main “Purusharth”????

Shivmesh Brother -These are Dharma, Arth, Kaam & Moksh

Sadgurudev – That’s right….but do you know that the Moksh does not at all related with Death….Eventually, many people are confused between Death and Enlightenment……Moksh is related with the complete satisfaction of the total desires of a person where no desires left….but we all are stucked in illusions and when a simple man turns into a devotee and walks on the path of completeness i.e. enlightenment then his basic nature verifies him before achieving his main aim and target….and do you know, where this exam happens ????

Shivmesh Brother -No, I don’t know this…

Sadgurudev – Look, all our unconscious powers and weakness lies in ourselves, right???

Shivmesh Brother -Yes, that’s true…

Sadgurudev –  Then you must not be aware what are mythological and holy books says….They states that “Yat Pinde Tat Brahmande”….that means whatever lies inside us is visible in this Universe and similarly we see the beauty of nature from outside, the vacuum and capabilities lies inside us….And you only think, the things which lies inside us, we will be more able to understand the loops and holes rather than any outsider….But, remember this examination of the Nature differs for each person….A normal person gets engaged in the materialistic things and he is not able to focus on the aim and then the person pass away all his whole life in filling his greed and dies….But, when a person fights against all the odds to acquire his destiny he has to face all the difficult tasks of this nature….

Shivmesh Brother - But why this happens???

Sadgurudev – Because whenever you tries to accomplish your identity from your destiny it means you are very near to accomplish the completeness because the vastness not only exists in Shri Krishna but in every person & to understand the complete identity means to know the vastness of our selves….Then what is it which stops us to make it possible just as we desire….What is it that even when the nature becomes friendly not the master, still that vastness of the person cannot avoid the rules of the nature & that is because the experience of this vastness is another meaning of acquiring complete knowledge and sense of yourself…..But, this is not so much easy because a human gets entangled in the basic human nature as soon as he gets life or you can say before our birth the nature is well aware what we will be in future and the way becomes easy for the person…

Shivmesh Brother - But how???

Sadgurudev –  Because our life is in under the supervision of the almighty powers of one of the Nine ruling planets and these ruling planets are the representatives of the four “Purusharths” & the normal astrology cannot explain these aspects….For this, you have to be in guidance of Sadgurudev….Only, he can tell which planet is in favor and which is against his work….but, the main obstacle in the path of Moksh or Dharma is the intense feeling of all the lecherous things and that too in the devotion time and the limit crossed when this feeling gets increased for the devotional God & Goddess and even for the Guru also……and this point is not under the control of the devotee where the Saturn (Shani) rules the financial and dedicational aspects as well as Venus (Shukra)rules all the lecherous feelings with the nocturnal emissions or diverting feelings, the capacity gets decrease for the devotion…because Venus represents – a female planet and represents love and beauty till the time the powers are balanced….but at the times,97% of the horoscopes does not focus on this part…People assumes Mars(Mangal),Rahu and Ketu as the main powerful planets and finds way to cure them but ignores the Venus planet(Shukra)…without knowing the fact that the 12th position is of Moksh and if the Shukra presence is there with the proper fragments it will be the best ever position…..Now, this is not possible in each horoscope. but if a person tries to balance the position of the Venus (Shukra),the person will definitely gets the positive result…

When the devotee performs the devotion with complete dedication he will acquire all the powers of strong attraction, wealthness, pure love & the most important victory on all the feelings…..and if a normal human being also performs this he will become able to control all the above powers….If a person feels that he or she is not attractive and is ugly can perform this devotion and wants to develop the beauty, this is the best unique devotion to get the same accomplished…& the Tantra is meant to control and come over all the lacking not to demoralize the aspects….You can maintain the dignity of the food as you wants but what about the body demands and the representative who is governing your emotions and feelings….What have you done for that???Have you ever thought for that????You are not alone; my son….80% of the devotees gets stucked in this problem and remains far away from the success…

Shivmesh Brother - You have opened my eyes...& he fell in the holy feets of the Sadgurudev…Pls.tell me how can I perform this act????

Sadgurudev – Look Shivmesh,it may happen that we feel that this planet is in favor in our horoscope, but this is not the actual position…..In today’s context the format of the horoscope is having too many different views….When we are not aware what is the correct birth time how can we analyze the right and accurate calculations because the person life not only gets affect by the current life but also gets affected by the previous birth as it is a long chain which is in existence from the first survival till now….It may happen that in today life, Venus planet is in favor with you but in your previous birth, it was against your positions….In this condition, to know and to at according to the position is the right thing for the devotee….By this,that planet will not harm you but will provide favor for your devotion and will fulfill your aim too…Each devotee needs to conduct this act in his devotional life once and is possible in the first learning phase gives more favor…This devotion can be done by anyone and no need to give second thought on this that in which position the Venus is lying with other planets…

After stating this Sadgurudev explained the method to perform this act and Shivmesh Brother went happily with the blessings of the Sadgurudev from there….

Me – Gurudev, what about the glass of water????

Sadgurudev – Now there is no need son….Sadgurudev smiled at me…

After this incident, I performed this act and gets benefits from the same….After so many years at Kamakhya Peeth co-incidentally I met Shivmesh Brother at the house of Kalidutt ji Sharma….& I saw his face was gleaming with the success…..and he told me that after reaching back from the Sadgurudev place, he performed all the devotion and in the first time he was able to feel the great and divine experience of Maa Lalitamba and apart from this he was able to accomplish all the other devotions for which he was trying for so many years…He also demonstrated me many divine acts….I am explaining the ritual which Sadgurudev has told for the devotion….

Essential Things – White Mat with white clothes (white dhoti for men devotee and white saree for women devotee), fully active and complete accomplished Shukra Yantra carved either on the copper or silver foil, White Hakik Mala,Ghee,Deepak,White flowers(Jasmine – best option),Kheer,etc…

Process – Early morning after taking bath, put white clothes and sit in the Agneya (South-East)direction facing towards it, can also face in east direction…Put the silk cloth on the stand and keeps rice heap and establish Shukra Yantra on it…Take holy water in palms and pray to the Sadgurudev and Lord Ganesh for the success of the devotion…Afterwards, accomplish 4 Malas of Guru Mantra and 1 Mala of Ganpati Mantra….After this,medidate by assuming Shukra image by the following mantra and this dhyan mantra needs to be enchanted 7 times –

“Himkund Mranalabham Daityanaam Param Brahaspatim…
Sarvshastra Pravaktaram Bhargavam Pranamamyaham”…

हिमकुंद मृणालाभं दैत्यानां परमं ब्रहस्पतिम्.
सर्वशास्त्र प्रवक्तारम् भार्गवं प्रणमाम्यहम्...   

After this, wash the Yantra and again establish it on the rice heap and perform Pooja with Akshat,Chandan Dhoopbatti,Ghee,Deepak,Pushp and sweet offerings and enchant the following mantra while pooja –

“Om Shum Shukraye Namah; Akshat Samarpayami
 Om Shum Shukraye Namah; Pushpam Samarpayami, Dhoopam Samarpayami”

 शुं शुक्राय नमः अक्षत समर्पयामी ,
 शुं शुक्राय नमः पुष्पं समर्पयामी , धूपं समर्पयामी ..... 



Also, follow the below mantra with this Pooja –

Om Streem Shreem Shukraye Namah

 स्त्रीम् श्रीं  शुक्राय नमः  


Follow this whole process for 14 days to accomplish success in this pooja and to get all the benefits…

Daily after the pooja put “Swaha” in the mantra – and give 21 Ahutis of White Chandan Powder….This is the practice of daily basis which needs to be conducted for continuous 14 days…After this, conduct one mala of Guru Mantra and offer whole pooja to the Sadgurudev and gets up from the pooja…

In my 24 years of devotional life, I have met many of the Guru bhai and devotees and have mound many of them suffering from this problem…and for this reason, I have present this divine devotional act in front of you all which was kept hidden till the time….and if you all will adapt this, trust me you will be never dismayed….Now, the choice is yours…           

****NPRU****