One Important
Information……..for all those brothers and sisters who want to participate in
Bhoomi Poojan function.
Friends,
Now once
again opportunity for meeting of
us again for one very
important work , in the
direction of fulfillment of dream of Sadgurudev…..one function…….in the form of
festival is going to come now. Indian
culture has always been fond of festivals. Aim of life is the festival like joy
only.
Our best
wishes to you all…..the confidence which we have on NPRU family, feeling to
jointly cooperate in completion of this noble and great work , due to all this
with happiness of Sadgurudev , it has become possible……..and indicating first
step in this direction……this extended stretch of land has been taken.
We all got
your heartily blessings and affection for this purpose when we give this
information to you all. But now the
serious fact is that was it only confined to taking land and doing
self-appreciation that we are the one to fulfill the dreams of Sadgurudev….????
But it ahs
always been the policy of our NPRU that whenever we have said that we have to
do this particular work at any cost, then it has to be done at any cost. Then
it does not matter how adverse circumstances are or how many so-called adverse
people are kept against us . And time is witness to the fact that we have
always been completely successful. Because Sadgurudev’s blessings are with us.
We do not play politics , do not make fake promises and do not do any absurd talks.
Now only this
work…….is and will be our introduction……
And the way
we got your personal messages, call, e-mail that you all are eagerly waiting to
come at this place, we were not surprised at all because now it is the personal
dream of all of us which includes you all which has to be fulfilled at any
cost. Therefore date was chosen after putting in serious thinking….
Now we are going to meet on 9 December 2012.Our Bhoomi Poojan
work will start on 12:00 P.M in the morning……And it is humble request to all of you to
keep these necessary facts in mind
1. In
month of December, there are very chilly winters in north India. Therefore all
those who are coming here are advised to keep all necessary woolen clothes along with them.
2. Not only cold but ill-influence of fog is
very much prevalent in north India in month of December. Due to which trains
get delayed by 8-10 hours. Your train may be arriving in Jabalpur on 9th
Morning…..but these days it is not surprising for trains to be delayed….You all
are aware of the reasons…….So you have to cautiously make program keeping in
mind this fact. It will be better if you come one day earlier or on the night
of 8th.
3. I
would like to politely say to you that you all have to make arrangements for boarding and food on your own. You can get an idea about hotel or Dharamshaala
from the other brothers of your area since many of the brothers have already
came in the seminars organized by us in this city earlier or you can join Nikhil Alchemy group of
Facebook and can get info from any brother/sister very easily.
4. And
on that day we would have started moving from that
place before 5:00 P.M in the evening. Therefore, you all should keep in mind
this fact.
5. Winters are very severe in Jabalpur. Therefore
please do not bring small kids or very old persons or very diseased persons
along with you. Because though this place is in Jabalpur….but it is far away
from city.
6. We
all will not only personally inform all the brothers and sisters who are coming
here about the place of Bhoomi Poojan but we will also make available whole
information about how they can reach this place and what arrangements we have
made for going to that place.
What will be done
after fulfilling one dimension of dream of Sadgurudev i.e. Bhoomi Poojan Of
hospital land….???
Shall we
sit isle after Bhoomi Poojan…….just keep on saying like efforts are going on
and you all will see very soon…..or we have to do it etc…….
No
No…..rather
Friends we
have decided that from now on we
will continuously inform you about progress of this great project for welfare
of all people through blog and Tantra Kaumadi.
But
when…..when…??
So you all
will be made to wait for years?....that what is the progress…and each time
silence…
No No…rather…
We have divided
the work into various stages and we will keep you informed about deadline of
next stage not the whole policy and progress of that stage not only through
words but also through photographs so that you all are aware of the on-going
progress. And information about prime stages and all the stages coming under it
which will have duration of 3-4 months only…..It will not be like telling you
the plan of 3-4 years and sitting silently…..this will not happen.
When you
all have so strong trust and affection then each and every time we will taste
success. After all, Sadgurudev’s blood is flowing in our veins. So there is no
point of getting failed.
And when
there is no chance of failure then…
By this, not
only you will have complete information and wherever we come across some
hurdles, we can easily get your thoughts and suggestions. Side by side, you all
will have trust that whatever has been said is also being materialized in
reality. There are no fake
promises and fraud or politics going under these promises……
So Friends,
all of those who want to come on 9 December 2012 and participate in this
auspicious work of Bhoomi Poojan Program they should make program in such a way that they should not face any
problem and can participate with joy, happiness and affection in this festival…
Waiting for
your affection whole NPRU family…
एक विशेष सूचना ...भूमि पूजन समारोह मे भाग लेने के जो इच्छुक हैं उन् सभी अपने भाई बहिनों के लिए
मित्रो ,
अब एक बार
फिर से एक अति महत्वपूर्ण कार्य
के लिए हम सब के पुनः मिलने का अवसर, जो की सदगुरुदेव
के स्वपन को साकार करने की दिशा मे..एक समारोह ..एक उत्सव के रूप मे अब
आने को हैं.भारतीय
संस्कृति सदैव से उत्सव प्रिय रही हैं.क्योंकि जीवन का जो लक्ष्य हैं वह
उत्सव मय आनंद ही तो हैं .
आप सभी की
स्नेह भरी शुभकामनाये ..,इतना विश्वास, जो हम NPRU परिवार
पर हैं ,जो एक साथ हाथ से
हाथ पकड़ कर इस
महत् कार्य को पूरी करने की हम सब मे
एक भावना हैं, इसी कारण
सदगुरुदेव की प्रसन्नता से
यह संभव हुआ हैं ..और इस दिशा मे पहला
कदम ...का परिचायक यह
बृहद भू खंड लिया गया
.
आप सभी का ह्रदय
से शुभ आशीर्वाद,स्नेह हमें इस
हेतु, जब इसकी सूचना हमने आप सभी
को दी ..तब हमें यह मिली .पर
अब एक बहुत ही गंभीर तथ्य हैं की क्या
बस इतना ही था . की
एक भू खंड ले लिया गया
और .. अपनी पीठ थपथपा ली .की हम
हो गए सदगुरुदेव के स्वपन को साकार करने वाले ..????
पर हमारी NPRU की आज
तक की यही नीति रही हैं की हमने जब भी, जिस भी कार्य के लिए कहा की इस
की कार्य को हर हाल मे करना हैं तो
उसे हर हाल मे करना ही हैं .फिर चाहे कितनी भी प्रतिकूल परिस्तिथियाँ सामने आये
या किसी प्रतिकूल विचार धारा वाले तथाकथितो के
द्वारा हमारे सामने रखी जाए .और
आज तक का समय साक्षी हैं की हम हर
बार पूर्ण सफल हुये हैं,
क्योंकि सदगुरुदेव का वरद हस्त जो हमारे
साथ हैं .हम न राजनीति करते
हैं .न थोथे वादे न अनर्गल प्रलाप
..
बस अब यह कार्य... हमारा
परिचय हैं और
होगा ..
और जिस तरह से
आप सभी के व्यक्तिगत सन्देश ,कॉल , इ मेल
आई की आप सभी इस स्थान पर आने की
प्रतीक्षा कर रहे हैं.हमें बिलकुल भी
आश्चर्य नही हुआ क्योंकि अब यह
हम सब मतलब जिसमे आप सभी शामिल हैं
का एक व्यक्तिगत स्वपन हैं.जिसे हर हाल मे साकार करना
ही हैं .इसलिए हमने जो तारीख चुनी वह
बहुत विचार करके की ..
अब हम 9 दिसंबर 2012 को मिलने जा
रहे हैं .हमारा भूमि पूजन का कार्य दिन
के 12 बजे प्रारम्भ
हो जायेगा ..और आप सभी से सविनय अनुरोध हैं
की इस हेतु कुछ बहुत ही आवश्यक बाते ..जिनका
ध्यान रखना ही हैं .
1. दिसबर महीने मे उत्तर भारत मे बेहद कड़ाके की ठण्ड पड़ती हैं .अतः जो भी यहाँ आ रहे हैं वह आवश्यक सभी उनी वस्त्रों आपने साथ अवश्य रखे ..
2. दिसंबर महीने मे न केबल ठण्ड बल्कि कोहरे का भी प्रकोप उत्तर भारत मे बहुत ज्यादा रहता हैं इस कारण ट्रेने कभी कभी आठ आठ तो दस दस घंटे भी लेट हो जाती हैं .आपकी ट्रेन भले ही यहाँ जबलपुर
9 तारीख को
सुबह आ रही हो पर ..उन दिनों ट्रेन्स का लेट हो जाना
कोई अचरज वाली बात नही ....कारण आप
अब जानते हो ही ..... .तो आपको यह
तथ्य ध्यान मे रखना
हैं और अपना प्रोग्राम बहुत सोच विचार कर बनाना हैं .अच्छा
तो यह होगा की एक दिन पहले या आठ तारीख की रात तक ही यहाँ जबलपुर मे आ जाया जाए .
3. विनम्रता पूर्वक आप सभी से यह कहना चाहूँगा की आपको अपने
रुकने की,और अपने भोजन आदि की व्यवस्था स्वत ही करनी होगी .और आप किस होटल या धर्मशाला मे रुकना चाहेंगे
आप अपने क्षेत्र के अन्य भाइयों
से पता लगा सकते हैं ,क्योंकि अनेको भाई
इस शहर मे जब भी हमारे द्वारा सेमीनार आयोजित हुये,
तब आ चुके हैं या आप फेस बुक के अपने
ग्रुप मतलब Nikhil alchemy मे जुड
कर वहां किसी भी भाई बहिन से कहीं आसानी
से इस बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते
हैं .
4. और उस दिन हम उस स्थान से सायं पांच बजे के
पहले पहले लौटना
आरम्भ कर चुके होंगे .अतः आप इस
तथ्य का विशेष ध्यान रखें .
5. जबलपुर मे बहुत कड़ाके की ठंडी पड़ती हैं अतः अपने साथ बहुत छोटे
बच्चों या कुछ अधिक उम्र वालों ,या किसी
कठिन रोग ग्रस्त वालो की न लाये .क्योंकि
यह स्थान जबलपुर मे ही हैं... पर
शहर से दूर हैं.
6. हम
उस समय जो भी भाई बहिन यहाँ आ रहे
हैं ,उन्हें ९ दिसम्बर से पहले इस भूमि पूजन वाले स्थान के बारे मे
व्यक्तिगत रूप से न केबल
सूचित करेंगे बल्कि वे किस तरह से
इस स्थान पर आ सकते हैं और हमने उस
स्थान तक जाने की .. क्या व्यव्स्था की हैं इस बार..... की
पूरी सूचना उन्हें उपलब्ध करा दी जायेगी .
सदगुरुदेव के
स्वपन के एक
आयाम को साकार करने
स्वरुप इस अस्पताल का भूमि पूजन के बाद क्या ..????
क्या हम भी भूमि पूजन के बाद ...बैठे रहे
.....बस कहते रहें की प्रयास जारी हैं और
आप जल्द ही देखेंगे ...या अब बस करना
ही हैं जैसी बाते ...
नही नही ...बल्कि
मित्रो, हमने
यह निश्चय किया हैं की ..अब से हम ब्लॉग और तंत्र कौमुदी के माध्यम
से इस महत सर्वजनहिताय प्रोजेक्ट
की प्रगति से आपको लगातार अवगत कराया जाय .
पर कब ....कब ..??
तो आपको सालों
इंतज़ार कराया जाए क्या ?...की क्या
प्रगति हुयी हैं ...और हर बार एक मौन
....
नही नही ..बल्कि ...
इस कार्य को हमने अनेक चरण मे बांटा
हैं और पूरी सारी योजना
नही बल्कि ठीक अगले चरण को कब तक पूरा करना हैं .उस चरण की प्रगति हम आप के
सामने न केबल शब्दों बल्कि फोटो ग्राफ
के माध्यम से भी सामने रखते जायेंगे,जिससे
आप सभी लगातार हो रही प्रगति के बारे मे जान सकें . और हर
मुख्य चरण की जानकारी और उसके अंतर्गत
आने वाले चरण, जिनकी अवधि
तीन तीन चार महीना ही होगी ..ऐसा
नही की आपको तीन
चार साल की योजना बता कर ...अब उस
बारे मे मौन साध कर बैठ गए ..यहं नही होगा .
अब जब आप का
इतना प्रबल विश्वास,और स्नेह हैं
तब ..सफलता हर बार हमारा वरण करेगी ही आखिर
हमारे अंदर सदगुरुदेव का ही तो रक्त बह रहा हैं .तो असफलता जैसी कोई बात
ही नही .
और जब असफलता जैसी बात नही तो ..
इससे न केबल आप को भी पूरी जानकारी होगी और जहाँ संभव
होगा आपके विचार,सुझाव अगर मानलो कहीं कोई अड़चन आती हैं तो
वह भी कहीं आसानी से हम सब को प्राप्त हो
सकेगे .साथ ही साथ
आपका विश्वास भी होगा या रहेगा की जो कहा
जा रहा हैं वह सच मे
साकार हो रहा हैं .कोई शब्दों
..या संकल्पों ..या ..वायदों की बात नही
..न उनकी आड़ मे कोई छल ..न कोई राजनीति ...
तो मित्रो,जिन्हें भी 9 दिसबर 2012 को
यहाँ आना हैं और इस पवित्र कार्य
मे .मतलब भूमि पूजन कार्यक्रम मे
भाग लेना हैं वह
अपना प्रोग्राम इस तरह से बनाए
..की आपको किसी तरह की कोई समस्या ..सामने न
आये और आप पूरे प्रसन्नता, उत्साह,
स्नेह और पूरे ह्रदय से ..इस समारोह रूपी
उत्सव मे भाग ले सकें ..
आप सभी के स्नेह की आकांक्षा मे हमारा सारा NPRU परिवार ..
****NPRU****
No comments:
Post a Comment