Friday, February 22, 2013

LAKSHMI VAASUDEV PRAYOG



 
ANAASINIDHANAM SARV LOK MAHESHWARAM LOKAADHYAKSHAM STUVANNITYAM SARVDUH KHAATIGO BHAVET |

One of the most important aspects of many foundation pillars of our culture is mythological literature. This scripture, collection of mythological and historical incidents and many types of Aagam procedures makes sadhak a witness of many types of high-level incidents. Along with it, they provide amazing description of various personalities and their related life. One of such amazing personality was Bhishm, son of Shaantanu. He was embodiment of courage and valour in his times. Due to his life-character, he was revered in his times and after it too. Verse written above has been said by him. He has said these lines to Dharmraaj about Lord Vishnu. The one who is from eternity, beyond time, omnipresent, master of all the lok is none but maintenance-in-chief of all loks, Lord Vishnu who is capable of completely getting rid of sorrow and pain of his sadhaks.
Definitely Bhishm’s personality was amazing. He practised many types of sadhna under Aagam knowledge which contained study of both Shaiva and Vaishnav path. His study of Shaiva sadhna included divine weapons and Yuddh Vigyan (Study of battles) and practising Raaj tantra. His study of Vaishnav tantra included sadhnas related to attainment of complete prosperity and luxury and attainment of complete pleasure in life. Therefore, he is called the promulgator of sadhna procedures of many Vaishnav and Shaiva sect. Certainly the procedures done by him are very accomplished. Due to his extraordinary maternal side, he was blessed with energetic personality and for this reason, he attained many procedures related to various god and goddesses and accomplished them. Moreover, it used to be the golden times for Vaishnav tantra. In this manner, complete luxury was obtained through various tantra sadhnasat that time. Though many procedures related to Lord Vishnu are in vogue but Lakshmi Vaasudev procedure is supreme prayog in itself. It is well known fact among accomplished sadhaks that sadhna procedure related to Lakshmi Vaasudev was done by Bhishm too and this procedure has been appreciated in many manners.
Through this prayog, sources of wealth-attainment become easily available to person and if person is facing problem in this regard, it is resolved. Sadhak attains progress in field of business. Besides it, this is the best procedure for person who wishes to acquire wealth through property, dwelling etc. Along with it, this procedure is also important for the person for getting complete affection from his life-partner and family so that there is establishment of peace and joy at home.  In today’s era, this procedure is boon for all sadhaks which should be done by every sadhak with complete dedication.
Sadhak can start this sadhna from any auspicious day. It is 3 day procedure.
Sadhak can do this prayog on anytime in day or night but it should be done daily at the same time.
Sadhak should take bath, wear yellow dress and sit on yellow aasan facing North direction.
After it, sadhak should spread yellow cloth on Baajot in front of him. On it, sadhak should establish picture of Lord Shri Lakshmi Vaasudev. Along with it, sadhak should establish authentic Shri Yantra also. Any Shri Yantra can be used but it should be completely energised. After it, sadhak should perform poojan of Sadgurudev and then do poojan of Ganesh and Shri Yantra also. In this prayog, Sadhak has to do all these procedures considering Shri Yantra as combined form of Lakshmi and Lord Vishnu. Sadhak should offer yellow colour flowers in poojan. After it, Sadhak should chant Guru Mantra. After completion of chanting, sadhak should pray for attaining complete success in sadhna. Then sadhak should do nyas procedure.
KAR NYAS
HREEM SHREEMANGUSHTHAABHYAAM NAMAH
HREEM SHREEM TARJANIBHYAAM NAMAH
HREEM SHREEM SARVANANDMAYI MADHYMABHYAAM NAMAH
HREEM SHREEM ANAAMIKAABHYAAM NAMAH
HREEM SHREEM KANISHTKABHYAAM NAMAH
HREEM SHREEM KARTAL KARPRISHTHAABHYAAM NAMAH

HRIDYAADI NYAS
HREEM SHREEM HRIDYAAY NAMAH
HREEM SHREEM SHIRSE SWAHA
HREEM SHREEM SHIKHAYAI VASHAT
HREEM SHREEM KAVACHHAAY HUM
HREEM SHREEM NAITRTRYAAY VAUSHAT
HREEM SHREEM ASTRAAY PHAT

After completion of Nyas, Sadhak should meditate Lord Vishnu sitting alongside Lakshmi. After meditation, sadhak should chant basic mantra. Sadhak has to chant 21 rounds of this mantra. Chanting can be done through crystal or Kamalgatta rosary.
om hreem shreem lakshmiVaasudevaay shreem hreem namah
After completion of chanting, sadhak should perform poojan of Shri yantra again. After it sadhak should perform Guru Poojan, chant Guru Mantra and pray for blessings. In this manner, this procedure has to be done for 3 days.

=========================================
अनादिनिधनं सर्व लोक महेश्वरम् लोकाध्यक्षं स्तुवन्नित्यं सर्वदुःखातिगो भवेत् |

हमारी संस्कृति के कई आधार स्तंभ में से एक महत्वपूर्ण पक्ष पौराणिक साहित्य है, पौराणिक ऐतेहासिक द्रष्टान्त तथा कई प्रकार के आगमिक प्रक्रियाओ के  संग्रह सम यह ग्रन्थ अपने आप में कई कई प्रकार के उच्चकोटि की घटनाओ का साक्षी बना देता है किसी भी साधक को. साथ ही साथ विविध व्यक्तित्व तथा उनसे सबंधित जीवन भी अद्भुत विवरण प्रस्तुत करते है. ऐसे ही एक अद्भुत व्यक्तित्व के धनि रहे है शांतनु पुत्र भीष्म. अपने समय में बल और साहस की साक्षात् मूर्ति के साथ साथ अपने जीवन चरित्र के कारण सर्वदा ही यह व्यक्तित्व अपने समय में तथा उसके बाद भी वन्दनीय रहे है. प्रस्तुत पंक्तियाँ उनके द्वारा उच्चारित की गई पंक्तियाँ है. धर्मराज को संबोधित करते हुवे उन्होंने यह भगवान श्री विष्णु के सबंध में बोला है. जो आदि- अनादी है, समय से परे है, जो सर्वत्र है, वह सभी लोक के स्वामी अर्थात आधिपत्य को धारण करने वाले सभी लोक के पालक अध्यक्ष श्री भगवान विष्णु है जो की अपने साधको के सभी दुःख सभी विषाद को पूर्ण रूप से दूर करने में समर्थ है.
निश्चय ही भीष्म का व्यक्तित्व एक अद्भुत व्यक्तित्व रहा है, आगम शिक्षा के अंतर्गत उन्होंने कई प्रकार साधना का अभ्यास किया था जिसके अंतर्गत शैव तथा वैष्णव दोनों ही मार्ग का अध्ययन रहा था. शैव साधनाओ के अंतर्गत दिव्य अस्त्र तथा युद्ध विज्ञान और राज तंत्र के अभ्यास के साथ ही साथ, वैष्णव तंत्र सबंधित पूर्ण वैभव तथा ऐश्वर्य प्राप्ति के साथ साथ जीवन में पूर्ण सुख की प्राप्ति से सबंधित साधनाओ का प्रयोग भी शामिल है, इसी लिए कई वैष्णव तथा शैव मार्ग के साधना प्रयोग का प्रणेता उनको माना जाता है. निश्चय ही उनके द्वारा किये गए प्रयोग अत्यधिक सिद्ध है, अपने असाधारण मातृ पक्ष के कारण जन्म से ही वे असहज रूप से उर्जात्मक व्यक्तित्व के धनि थे और इसी कारण विविध देवी देवताओं से सबंधित कई प्रकार के प्रयोग उन्होंने प्राप्त किये थे तथा उन्होंने सिद्ध किये थे. वैष्णव तंत्र का तो वह यूँ भी सुवर्ण समय हुवा करता था. इस प्रकार उस समय में निश्चय ही विविध तन्त्र साधनाओ के माध्यमसे पूर्ण ऐशवर्य की प्राप्ति की जाती थी. भगवान विष्णु से सबंधित कई कई प्रकार के प्रयोग तो प्रचलन में हे ही लेकिन लक्ष्मीवासुदेव प्रयोग अपने आप में एक अत्यधिक श्रेष्ठ प्रयोग है. सिद्धो के मध्य तो प्रचलित तथ्य है यह की लक्ष्मीवासुदेव सबंधित साधना प्रयोग भीष्म के द्वारा भी सम्प्पन किया गया था तथा कई प्रकार से इस प्रयोग की प्रशंशा भी की गई है.
इस प्रयोग के माध्यम से व्यक्ति को धन प्राप्ति के स्त्रोत सुलभ होते है तथा इस सबंध में अगर कोई बाधा आ रही है तो उसका निराकारण होता है. व्यापर के क्षेत्र में व्यक्ति को उन्नति की प्राप्ति होती है. इसके अलावा भी अगर कोई सम्पति या मकान आदि से धन प्राप्ति करने के इच्छुक व्यक्तियो के लिए यह उत्तम प्रयोग है. इसके साथ ही साथ, व्यक्ति के लिए यह प्रयोग इस द्रष्टि से भी महत्वपूर्ण है की अपने जीवनसाथी तथा घर परिवार से पूर्ण स्नेह प्राप्त होता रहे तथा घर में सुख शांति का वातावरण स्थापित रह सके इसके लिए भी यह प्रयोग महत्वपूर्ण है. इस द्रष्टि से सभी साधको के लिए आज के युग में यह एक वाराण स्वरुप प्रयोग है जिसे सभी साधको को पूर्ण श्रद्धा सह यह प्रयोग करना चाहिए.
यह साधना साधक किसी भी शुभदिन शुरू कर सकता है. यह तिन दिन का प्रयोग है.
साधक दिन या रात्रि के किसी भी समय में यह प्रयोग कर सकता है लेकिन रोज समय एक ही रहे.
साधक को स्नान कर के पीले वस्त्रों को धारण करना चाहिए तथा पीला आसन बिछा कर उत्तर की तरफ मुख कर बैठना चाहिए.
इसके बाद साधक अपने सामने एक बाजोट पर पीला वस्त्र बिछाए. इस पर साधक भगवान श्री लक्ष्मीवासुदेव का कोई चित्र स्थापित करे. साथ ही साथ प्रामाणिक श्रीयंत्र का भी स्थापित करे, श्रीयंत्र कोई भी हो लेकिन वह पूर्ण प्राण प्रतिष्ठित होना चाहिए. इसके बाद साधक सदगुरुदेव का पूजन करे तथा गणेश एवं श्रीयंत्र का भी पूजन करे. प्रस्तुत प्रयोग में साधक को श्रीयंत्र को ही लक्ष्मी तथा भगवान विष्णु का संयुक्त स्वरुप मानते हुवे सभी प्रक्रियाएं करनी है. पूजनमें साधक को पीले रंग के पुष्प अर्पित करने चाहिए. इसके बाद गुरु मंत्र का जाप करे. जाप पूर्ण होने पर साधक साधना में पूर्ण सफलता की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करे. इसके बाद साधक न्यास करे.
करन्यास
ह्रीं श्रीं अङ्गुष्ठाभ्यां नमः
ह्रीं श्रीं तर्जनीभ्यां नमः
ह्रीं श्रीं सर्वानन्दमयि मध्यमाभ्यां नमः
ह्रीं श्रीं अनामिकाभ्यां नमः
ह्रीं श्रीं कनिष्टकाभ्यां नमः
ह्रीं श्रीं करतल करपृष्ठाभ्यां नमः

हृदयादिन्यास
ह्रीं श्रीं हृदयाय नमः
ह्रीं श्रीं शिरसे स्वाहा
ह्रीं श्रीं शिखायै वषट्
ह्रीं श्रीं कवचाय हूं
ह्रीं श्रीं नेत्रत्रयाय वौषट्
ह्रीं श्रीं अस्त्राय फट्
न्यास करने के बाद साधक लक्ष्मी के साथ विराजमान भगवानश्री विष्णु का ध्यान करे.  ध्यान के बाद साधक को मूल मन्त्र का जाप करना है. साधक को २१ माला मन्त्र का जाप करना है. यह जाप साधक स्फटिक माला से या कमलगट्टे की माला से सम्प्पन करे.
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय श्रीं ह्रीं नमः
(om hreem shreem lakshmiVaasudevaay shreem hreem namah)
जाप पूर्ण होने पर साधक फिर से श्रीयंत्र का पूजन करे, गुरुपूजन तथा गुरुमन्त्र का जाप कर आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करे. इस प्रकार यह प्रयोग ३ दिन करना चाहिए.

****NPRU****

No comments: